10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं दूसरी तरफ अब इस फिल्म को लेकर अभिनेता ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसको लेकर नया हंगामा खड़ा होता नजर आ रहा है. दरअसल सैफ अली खान (Saif ali khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के इतिहास को लेकर बड़ा ब्यान दिया है. उनका कहना है कि, फिल्म में राजनीतिक नजरिये से बदलाव किये गए हैं.
वहीं अब इस ब्यान को लेकर काफी हंगामा खड़ा हो गया है और लोग सैफ की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म में राजनीतिक नजरिये से बदलाव किए गए
एक तरफ तानाजी देखकर हर कोई गदगद हो उठा है, तो वहीं अब फिल्म में दिखाए गए दृश्यों को लेकर सैफ अली खान ने बड़ा ब्यान दे दिया है. जाहिर है फिल्म 200 करोड़ के क्लब के करीब पहुंच गई है और धमाकेदार कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड सेट किये हैं. इसी बीच अब सैफ के बयान को लेकर नया हंगामा खड़ा हों गया है. दरअसल सैफ (Saif ali khan) ने फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा संग खास बातचीत में फिल्म को लेकर बात की, इस दौरान सैफ ने कहा-फिल्म में राजनीतिक नजरिये से बदलाव किये गए हैं.
साथ ही उनका कहना था कि, लोग समझ रहे हैं की यह इतिहास है लेकिन यह सही नहीं है. वहीं अब सैफ के इस बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना होती नजर आ रही है.
मुझे किरदार अच्छा लगा इसलिए की फिल्म
फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है, वहीं दर्शक इस फिल्म को देखकर गदगद हो उठे हैं. ऐसे में अब जल्द ही 200 करोड़ कमाई करने के करीब पहुंच गई है. वहीं अब सैफ अली खान का बयान काफी चर्चा में है जिसको लेकर उनकी आलोचना हो रही है. सैफ का कहना है कि, फिल्म के इतिहास से कुछ अलग इसमें दिखाया गया है. लेकिन उस वक्त मैं चुप रहा क्योंकि मुझे उदय बहन का किरदार काफी अच्छा लगा था.