फिल्मों के रिलीज के साथ ही उनका विवा’द में आना अब आम सा होता चला जा रहा है. इस कड़ी में अब हाल ही में अमेजन प्राइम रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ भी शामिल हो गई है. यह वेब सीरीज एक पोलिटिकल ड्रामा है जिसमे सैफ अली खान (Saif ali khan show tandav makers got notice) मुख्य किरदार में हैं. साथ ही तिग्मांशु धुलिया, डिंपल कपाड़िया, गौराह खान, सुनीव ग्रोवर भी हैं. लेकिन अब इस शो के एक सीन को लेकर विवा’द खड़ा हो गया है जिसमे भगवान श्री राम और महादेव का अप’मान करने का आरोप लगा है.
तांडव को बैन किये जाने की उठी मांग
15 जनवरी को यह शो अमेजन पर रिलीज हुआ है जो काफी सुर्ख़ियों में है. लोगों ने सीरीज देखते ही सोशल मीडिया पर अपनी राय रखनी शुरू कर दी है.
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस सिरीज को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसमें हिंदुओं की भावनाओं तो आहत किया गया है. ट्विटर पर ‘तांडव’ (Tandav) को बॉयकॉट और बैन करने की मांग भी हो रही हैं. ट्विटर पर #BanTandavNow ट्रेंड कर रहा है. साथ ही फिल्म के मेकर्स अली अब्बास को नोटिस भी भेज दिया गया है.
भगवान का अपमान करने का लग रहा आरोप
कई लोगों ने अमेजन वेब सीरीज (Amazon Prime Web Series) मेकर्स पर हिंदू देवताओं के अप’मान करने का आरोप लगाया है. ये सारा मामला सिरीज में दिखाए गए एक सीन से जुड़ा है.
दरअसल एक सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब रंगमंच पर भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक और शख्स सटेज पर आ जाता है. इस पूरे मामले को JNU मामले से जोड़ा गया है. इसी दौरान भगवान शिव के किरदार में खड़े एक्टर जीशान अयूब गा’ली देते हैं.
फिल्म मेकर्स को भेजा गया लीगल नोटिस
वहीं अब लोग इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही खबर है कि, हाई कोर्ट के वकील एडवोकेट आशुतोष दुबे ने अमेजन प्राइम वीडियो और अली अब्बास जफर को एक लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें यह बात कही गई है कि वेब सीरीज ‘तांडव’ ने हिन्दू देवताओं का अप’मान किया है और उनका मजाक उड़ाया गया है.
एडवोकेट आशुतोष दुबे ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लोगों को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने इस शो में दिखाए गए विवादित सीन को शेयर करते हुए बताया कि, इसमें श्री राम और भगवान शंकर का मजाक बनाया गया है और गलत टिप्पणी की गई. ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर अब इस नोटिस पर क्या निर्देशक और मेकर्स की तरफ से कोई जवाब आता है.
फिल्म के सीन पर काशी के संतों ने जताई नाराजगी
सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तांडव’ के जिस सीन को लेकर हंगा’मा हो रहा है. उसमे दिखाया गया है कि, स्टेज पर दो कलाकार आपस में एक ड्रामा कर रहे हैं. उसी दरमियान कलाकार जीशान अय्यूब के द्वारा एक डायलॉग बोला जाता है इस डायलॉग में भगवान राम और भगवान शिव को लेकर कहा गया है कि, ‘भगवान राम आजकल डिमांड में हैं, महादेव आप कुछ करिए’.
तो वहीं जेएनयू की तरह इस फ़िल्म में भी आज़ादी सम्बंधित नारे लगाए गए हैं, जिसमें आप’त्तिजनक बातें की जाती हैं. अब फिल्म का यह सीन विवा’द की जड़ बनता जा रहा है. जैसे ही यह फिल्म रिलीज हुई, फिल्म के इस हिस्से पर काशी के संतों की तरफ से विरो’ध के स्वर फूट पड़े.
तां’डव के खिलाफ संतों ने खोला मोर्चा
इस वेब शो में दिखाए गए इस सीन को लेकर वि’रोध काफी ज्यादा बढ़ गया है. काशी में फिल्मी कलाकारों के खिलाफ बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया. साथ ही साथ तत्काल इस पर कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा गया.
फिल्म के इस सीन को लेकर रविदास घाट स्थित गिताम्बा तीर्थ एक मठ में संतों ने एक बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस सीन को हटाने के लिए वह मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखेंगे. साथ ही कहा गया कि, अगर मेकर्स नहीं मानेंगे तो इनके खिलाफ आंदोलन करेंगे।