Vikram vedha फ्लॉप होने पर पहली बार आया सैफ का बयान, बोले- समझ नहीं आ रहा क्या चल रहा क्योंकि..

साल 2022 मानों सिनेमा इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहा. इस साल कई बड़े स्टार्स की फिल्में फ्लॉप हो गई. साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक कई बड़े स्टार दर्शकों को एंटरटेन करने में असफल साबित हुए. इसको लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं और स्टार्स से लेकर फिल्म मेकर्स हर कोई इसे समझने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच अब नवाब सैफ अली खान ने अपनी हालिया रिलीज Vikram Vedha के फ्लॉप होने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी.

गौरतलब है कि, पहली बार सैफ और ऋतिक एक साथ आये. फिल्म (Vikram Vedha) का ट्रेलर और रिलीज से पहले जिस तरह का जलवा देखने को मिल रहा था, वह रिलीज के बाद एकदम गायब दिखा. इसके पीछे वजह मानी गई कि यह एक साउथ की चर्चित फिल्म का रीमेक था. हालांकि हिंदी फिल्म को भी उन्ही ने बनाया जिन्होंने साउथ वाली बनाई थी.

Vikram Vedha flop reason

Vikram Vedha के रिलीज से पहले फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप थी. हर कोई ऋतिक और सैफ की दमदार एक्टिंग और अंदाज की तारीफ कर रहा था. लेकिन, जब फिल्म ने सिनेमाघरों में आई, तब यह फ्लॉप हो गई. वहीं, अब सैफ अली खान ने विक्रम वेधा की असफलता और अभिनेताओं की बढ़ती फीस पर खुलकर बात की है.

दरअसल हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने फिल्म पर बात की. सैफ ने बड़े बजट की फिल्मों के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को ‘बेहद निराशाजनक’ बताया है. अभिनेता ने आश्चर्य जताते कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं कि विक्रम वेधा जैसी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने में क्याें नाकामयाब रही.

Vikram vedha Directors

इतना ही नहीं, सैफ अली खान ने अभिनेताओं द्वारा चार्ज की जाने वाली फीस पर भी बात की. सैफ ने कहा, “फिल्म (Vikram vedha) से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, आज के समय में किसी को पता नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्में चलेंगी और कौन-सी नहीं.” जब सैफ अली खान से यह पूछा गया कि बॉलीवुड की अधिकांश फिल्में बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही हैं? तब सैफ ने कहा, ‘मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है, लेकिन कोई-न-कोई वजह तो जरूर है.

अभिनेता आगे कहते हैं- लोग लगातार फिल्में बना रहे हैं, तो एक्टर्स की फीस में उतार-चढ़ाव होना स्वभाविक है. लेकिन कुछ स्टार्स बहुत ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं. स्टार्स को इतनी ज्यादा फीस तो दे रहे हैं, लेकिन उनसे रिटर्न में कुछ अच्छा नहीं मिल पा रहा है.’ उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘केवल दो फीसदी लोग ही फिल्में देखने के लिए पैसे खर्च करते हैं. अगर यह 2 फीसदी बढ़कर 20 फीसदी हो जाए, तो इंडस्ट्री समृद्ध हो जाएगी”. अब सैफ का यह बयान चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.

Leave a Comment