प्रभास की फिल्म सालार ने काफी धमाल मचाया है. उनकी पिछली फिल्मों की तुलना में इस बार वह ज्यादा सफल होते नजर आये. सालार ने शुरुआत बेहद बेहद तूफानी की थी. लेकिन तीसरे दिन के बाद से कलेक्शन कम होने लगा. हालांकि फिर भी 6 दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लली है. वहीं हिंदी में भी सालार को जनता का अच्छा प्यार मिल रहा है. उधर तेलुग स्टेट में तो प्रभास का जलवा देखने को मिल रहा है. आइये बताते हैं आपको पूरी डिटेल.
Salaar India Collection कितना हो गया?
प्रशांत नील ने एक बार फिर अपने दमदार डायरेक्शन का जलवा दिखाया है. उनकी फिल्म सालार दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है. वीक डेज पर भी फिल्म का अच्छा कलेक्शन हो रहा है. क्रिसमस के बाद मंगलवार और बुधवार को भी फिल्म ने हिंदी में करीब 11 और 9.5 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में यह आंकड़ा 20 करोड़ रहा है.
वहीं अब तक 6 दिन का पूरा कलेक्शन देखें तो तेलुगु स्टेट में करीब 183 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ है. वहीं कर्णाटक, तमिलनाडु और केरल का मिलाकर यह आंकड़ा 210 करोड़ (Salaar South Collection) के करीब है. इधर सालार हिंदी कलेक्शन की बात करें तो यह नंबर भी 90 करोड़ के करीब है. यानी इस तरह से साऊथ और हिंदी का कलेक्शन मिलाकर आल इण्डिया सालार का बिजनेस 300 करोड़ (Salaar India Collection) के करीब जा पहुंचा है. अब ऐसा माना जा रहा है फिल्म लाइफटाइम में करीब 450 करोड़ का कलेक्शन इण्डिया में कर लेगी.
🎬💥 Salaar: Cease Fire – Part 1 Hindi Day Wise Net Collection:
Day 6: ₹9.5 Cr
Day 5: ₹9.1 Cr
Day 4: ₹15 Cr
Day 3: ₹21.1 Cr
Day 2: ₹16.35 Cr
Day 1: ₹15.75 CrHindi Net Box Office: ₹86.8 Cr
🌟🚀 Salaar's impact continues to resonate in Hindi markets! #Salaar #BoxOffice… pic.twitter.com/E6FiflF2dN
— Indian Box Office (@TradeBOC) December 28, 2023
Salaar Woldwide Collection कितना हो गया?
बात करें सालार के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह धुआंधार जारी है. इण्डिया में जहाँ फिल्म का 6 दिन का कलेक्शन 300 करोड़ के करीब है. तो वहीं वॉर्डवाइड भी फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. यानी प्रभास का जलवा विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. बाहुबली के बाद से प्रभास के फेन्स विदेशों में भी काफी ज्यादा हो गए हैं. फिर फिल्म की मार्केटिंग भी दर्शकों में फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ा देता है. हालाँकि अभी प्रभास वो बाहुबली वाला जादू रिपीट नहीं कर पाए हैं.