Salim Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह पूरा एक्सटॉर्शन का केस है, किस बात के लिए पैसे मांगे जा रहे

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद से सलमान को नए नए थ्रेट आने शुरू हो गए हैं. उधर कई खबर सामने आ रही की उनसे अब करोड़ों रुपये की डिमांड की जा रही है. वहीं उधर कोई भी मामूली से लड़के बदमाश बनकर धमकी दे रहे हैं. तो इन सबके बीच अब पहली बार सलमान के पिता ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस पुरे मामले को वसूली और एक्सटॉर्शन का केस बताया और जमकर गुस्सा जाहिर किया.

सलीम खान बोले- कोई भी उठकर धमकी दे रहा है, क्यों पैसे दें किसी को

जी हां, सलमान खान के पिता ने अब पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और कहा की यह पूरा मामला एक्सटॉर्शन का है. कोई भी उठकर आ रहा है और धमकियां दे रहा है. मजाक चल रहा है क्या सब. सलीम खान कहते हैं- जब मेरे बेटे ने कुछ किया ही नहीं है, तो किस बात की माफ़ी और क्यों हम किसी को पैसे दें. यह सब अगर चलता रहा तो बहुत गलत असर पड़ेगा. बता दें, एक भाजपा नेता ने हाल में कहा था- सलमान को माफ़ी मांग लेनी चाहिए.

सलीम खान ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में गुस्सा जाहिर करते हुए यह कहा और इस बयान के सामने आने के बाद हलचल मिल गई. उन्होंने कहा- इस तरह से धमकी मिल रही, हमें इससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन अगर हमने एक बार पैसा दे दिया तो बाकी सब इंडस्ट्री के लोगों के साथ शरू हो जाएगा. वहीं हिरण मामले पर सलीम खान ने कहा- मैंने सलमान से जब पूछा था तो उसने मुझसे कहा था उस घटना के वक्त वो वहां थे ही नहीं. तो जब गलत किया ही नहीं तो माफ़ी किस बात की.

Leave a Comment