बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इन्तजार रहता है. पिछले करीब एक साल से अधिक समय से फैंस को भाईजान (Salman Film Radhe) की फिल्म ‘राधे’ का इन्तजार है. यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होनी थी जिसकी अनाउंसमेंट खुद सलमान कर चुके थे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि, माहौल बदल रहा है उसकी वजह से फिल्म इस बार भी ईद पर नहीं रिलीज हो पाएगी। इसके साथ ही फैंस के हाथ मा’यू’सी लगने वाली है.
दरअसल खबर है कि, लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों का असर फिल्म की रिलीज पर पड़ सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि, फिल्म ईद की जगह बकरीद पर रिलीज हो या फिर अगर तब भी रिलीज न हो पाई तो अगले साल होगी। बहरहाल अभी सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं और इसपर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
आपको बता दें कि, यह फिल्म (Radhe Release Date) पिछले साल ही ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया और रिलीज टाल दी गई. इस साल भी ईद के मौके पर रिलीज किए जाने का फैसला किया गया था जो एक बार फिर टलता ही नजर आ रहा है.
बता दें कि, सलमान खान ने जब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी फिल्म का डायलॉग लिखा था. जिसमे उन्होंने कहा था कि, पहले जो मैंने कमिटमेंट किया उसके अनुसार ‘राधे’ ईद 2021 में ही रिलीज होगी।
लेकिन अब सलमान (Salman Film Radhe Release) के इस कमिटमेंट पर कोरोना की दूसरी लहर असर करती दिख रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ईद पर अगर हा’ला’त नहीं सु’ध’रे तो बकरीद पर यह फिल्म दर्शकों के सामने आ सकती है.
वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि, अगर सलमान इस ईद में रिलीज करने का मौका गं’वा देते हैं तो ‘राधे’ की अगली रिलीज डेट जुलाई 2021 की बकरीद पर ही होगी.