बॉलीवुड के भाईजान (Salman) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉ’न्टेड भाई’ इस साल ईद को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सभी फिल्में ठप पड़ी हुई है। अब खबर है कि सलमान की इस फिल्म (Radhe) को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए मेकर्स ने 250 की डिमांड की है। हालांकि इस मामले पर सलमान के बिजनेस मैनेजर ने कई बातें भी कहीं है।
एक समाचार पत्र के साथ बातचीत करते हुए सलमान खान (Salman khan) के बिजनेस मैनेजर जॉर्डी पटेल ने इस बात को स्वीकार किया है कि फिल्म टीम इसे OTT पर रिलीज करने के बारे में सोच रही है। लेकिन उन्होंने यह कहा है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा अभी भी बाकी रह गया है। बताया जा रहा है कि अभी सीरीज करने के लिए कोई फिगर कोर्ट नहीं किया गया है।
अभी हाल ही में कुछ खबरें ऐसी भी आई थी कि सलमान खान (Salman Khan) अपनी इस फिल्म (Radhe) को अब ईद नहीं बल्कि साल के अंत में क्रिसमस पर रिलीज करेंगे। इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि फिल्मों की रिलीज इस बात पर निर्भर करती है। सिनेमाघर कब खुलेंगे। खैर अब ऐसा लग रहा है कि अपने-अपने घरों में ही सलमान खान की इस फिल्म का आनंद उठा पाएंगे।