जब भी किसी की मदद करने की बात आती है तो सलमान का नाम सबसे आगे रहता है. ऐसे में एक बार फिर भाईजान की दरि’या’दिली देखने को मिली है. दरअसल इन दिनों एक एक्टर काफी परे’शा’नी से जू’झ रहा है और वह अस्पताल में भर्ती है, उनके पास अस्पताल में जारी इलाज के लिए पैसे कम पड़ गए हैं. ऐसे में भाईजान (Salman Khan Help Faraz khan) ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
अस्पताल में भ’र्ती फराज की मदद को सलमान ने बढ़ाया हाथ
दरअसल पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर पर एक्टर फ़राज़ खान (Faraz Khan In Hospital) के लिए आर्थिक मदद मांगी थी। बताया जा रहा है कि, फ़राज़, बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनके ईलाज के लिए 25 लाख रूपयों की ज़रूरत थी। शाम तक उनके परिवार द्वारा चलाए जा रहे fundraiser में सात लाख रूपये भी इक’ट्ठा हो चुके थे।
लेकिन इसके बाद सलमान (Salman Khan Help Faraz Khan and Pay His Hospital Bill) की इसपर नजर पड़ी और उन्होंने उनके पूरे इलाज की जिम्मेदारी ली. फ़राज़ खान के अस्पताल के खर्चे का पूरा ज़िम्मा उठा लिया है. इस बात की खबर, कश्मीरा शाह ने अपने सोशल मीडिया पर दी।
कश्मीरा ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दिलेर इंसान हैं सलमान
कश्मीरा शाह (Kashmira shah Praise Salman) ने एक पोस्ट में लिखा – आप being human नाम को पूरी तरह सार्थक कर देते हैं। फ़राज़ खान का ख्याल रखने के लिए और उनके खर्चों का ख्याल रखने के लिए धन्यवाद। उन्होंने लोगों को बताया कि फ़राज़ इस समय ICU में हैं और सलमान ने हमेशा की तरह, उनके सारे खर्चों का ज़िम्मा उठाया, जैसा कि वो कई लोगों के लिए करते हैं।
कश्मीरा ने आगे लिखा – अगर लोगों को ये पोस्ट अच्छा नहीं लगता है तो ना लगे। वो मुझे अनफॉलो करना चाहते हैं तो कर दें। लेकिन सलमान खान इस इंडस्ट्री के सबसे दिलेर इंसान हैं।
इस फिल्म में साथ नजर आने वाले थे सलमान और फराज
दिलचस्प है कि फ़राज़ खान और सलमान खान के बीच भी एक क’ने’क्शन है। फ़राज़ खान, सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया के साथ अपना फिल्म डेब्यू करने वाले थे। सब कुछ फाईनल हो चुका था लेकिन शू’टिंग से पहले वो बी’मार हो गए और फिल्म में सलमान खान ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।