सलमान ने फिर दिखाई दरियादिली, अब थिएटर कर्मचारियों की मदद करने का लिया फैसला

कोरोना वायरस का प्र’कोप देशभर में इन दिनों देखने को मिल रहा है। इस दौरान बॉलीवुड के कई सारे सितारे लोगों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं। फिल्म फेडरेशन से जुड़े 25 हजार मजदूरों की मदद करने के बाद अब एक बार फिर भाईजान (Salman khan help Theater Workers) ने दरियादिली दिखाई है. दरअसल सलमान ने थिएटर कर्मचारियों को सैनिटाइजर दान में देने का फैसला किया है। इतना ही नहीं उन्होंने थिएटर कर्मचारियों के लिए राशन दान करना शुरू किया है।

इस बात की जानकारी युवा सेना कोर कमिटी के सदस्य राहुल कनल ने दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, जब उन्होंने श्री शिवाजी मंदिर नाट्यगृह के कलाकारों और तकनीशियनओं के बारे में सुना तो वह सलमान के पास गए और अभिनेता ने तुरंत मदद करने के लिए हामी भी भर दी।

थियेटर वर्कर्स को सलमान ने उपलब्ध करवाया राशन

सलमान के बारे में बात करते हुए राहुल कनाल ने कहा कि, हमने जब भी शिवाजी मंदिर के कलाकारों और तकनीशियन (Salman khan Help theater Workers) की दु’र्दशा के बारे में सुना. तो हमने पहल कि मैं सलमान भाई के पास पहुंचा और वह सारी बातें सुनकर मदद करने के लिए तुरंत तैयार हो गए। हम राशन किट में 5 किलो चावल गेहूं का आटा सब्जियां तेल नमक मसाले चाय पत्ती सब कुछ दे रहे हैं। हम पहले दिन करीब 186 मजदूरों तक पहुंच पाए थे। और उनके माध्यम से हम कई सारे अनेक कलाकारों तक भी पहुंचने में कामयाब रहे हैं। हालांकि हम के समय अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखेंगे।

राहुल कनल ले इंटरव्यू मैं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि बॉलीवुड अभिनेता अली फजल भी सभी थियेटर कलाकारों का एक डेटाबेस बना रहे हैं। बता दें कि सलमान खान इससे पहले भी लगातार मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अपने पलवल हाउस के आसपास रहने वाले लोगों के भी राशन बांटा है।

Leave a Comment