महादान: 25 हजार मदजूरों को करीब 40 करोड़ देंगे भाईजान, भोजन और रहने की भी पूरी व्यवस्था..

जरूरतमंद की मदद को हर पल तैयार रहने वाली भाईजान सलमान (Salman Khan) ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाया है. देश में इन दिनों लोग संकट से गुजर रहे हैं. वहीं लॉक डाउन के बाद मजदूर और डेली वेज वर्कर्स (Daily wage workers) को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में देश भर से कई लोग इनकी मदद को आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में भाईजान सलमान ने भी कदम बढ़ाया है और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े वर्कर्स की पूरी जिम्मेदारी खुद उठा ली है.

दरअसल फिल्म फेडरेशन (Film federation workers) से जुड़े करीब 25 हजार मजदूर ऐसे हैं जिनको लॉक डाउन (LockDown) के बाद भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. इसी बीच अब उनकी परेशानी को दूर करने के लिए सलमान इन लोगों के लिए मसीहा बनकर आये हैं और इनका पूरा खर्चा उठाने का एलान किया है. ऐसे में सलमान करीब 40 करोड़ रुपये (Salman Gives 40 crore) इन लोगों को देंगे साथ ही खाने और रहने की व्यवस्था भी की जायेगी।

मजदूरों को 40 करोड़ रुपये देंगे भाईजान

जी हां संकट की इस घड़ी में परेशानी का सामना कर रहे वर्कर्स और मजदूरों की मदद की पूरी जिम्मेदारी सलमान खान (Salman Khan) ने अकेले ही उठा ली है. Federation of Western Indian Cine Employees (FWICE) में करीब 5 लाख मजदूर और वर्कर्स हैं. इनमें से 25 हजार ऐसे हैं जिनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है. इण्डिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी को सलमान ने आर्थिक मदद के साथ ही भोजन की भी पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी उठाई है. संस्था के सेक्रेटरी मनोज पंडित ने बताया-सलमान अपनी संस्था बींग ह्यूमन (Being Human) के जरिए सभी की मदद करना चाहते हैं. वह बताते हैं कि, यह 25 हजार मजदूर हैं जिन्हे हर माह 15 हजार रुपये दिया जाता है.

ऐसे में सलमान ने इन सभी की बैंक डिटेल्स मंगवाई है और हर व्यक्ति के खाते में पूरी सैलरी देने की बात कही है. तो प्रत्येक व्यक्ति को 15 हजार रुपये की मदद के हिसाब से करीब 38 करोड़ रुपये सलमान इनके खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि, सभी मजदूरों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था भी की जायेगी।

मेडिकल सेवाओं के लिए प्रति माह खर्च करेंगे 5 लाख

आर्थिक मदद के साथ ही भोजन और रहने की व्यवस्था की जिम्मेदारी सलमान ने उठाई है. ऐसे में सलमान के इस महादान को लेकर हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है. आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ़ सिने एम्प्लॉइज के सेक्रेटरी अशोक पंडित ने यह भी बताया कि, सलमान इतना सब करने के साथ ही उन सभी के लिए प्रति माह मेडिकल सुविधाओं में भी 5 लाख रुपये खर्च करेंगे।

Leave a Comment