पुलिस और मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए सड़क पर उतरे सलमान खान, खुद चखा उनको दिया जाने वाला नाश्ता

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने एक बार फिर सं’कट के समय में मदद को सबसे पहले हाथ बढ़ाया है. कोरोना के बढ़ते मामले के बीच कई जगह पर मेडिकल स्टाफ और पुलिस वाले दिन रात ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में अब सलमान (Salman Khan Providing Food) खुद सड़क पर उतरकर इन लोगों तक खाना और नाश्ता पहुंचाने का काम देख रहे हैं.

हाल ही में सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन की तरफ से लोगों तक भोजन और फ्रेश नाश्ता पहुंचाने का काम किया जा रहा था. तो अब खुद सलमान ने होटल पहुंच नाश्ते की क्वालिटी चेक की.

 मेडिकल स्टाफ को खाना पहुंचाने का काम कर रहे सलमान

जाहिर है बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ की ओर से मुम्बई के फ्रंटलाइन वर्करों – पुलिस, मेडिकल स्टाफ और बीएमसी कर्मचारियों के लिए पिछले एक हफ्ते से रोजाना नाश्ते का इंतजाम किया जा रहा है. सलमान के फाउंडेशन और ‘आई लव मुम्बई’ नामक एनजीओ की ओर से मुम्बई के विभिन्न इलाकों में जाकर Being Haangryy नामक मिनी फूड ट्रक के माध्यम से यह नेक कार्य किया जा रहा है.

तो वहीं अब सलमान खान खुद भी सड़क पर उतर गए और मेडिकल स्टाफ, पुलिस व अन्य वर्कर्स को पहुंचाए जाने वाले नाश्ते की क्वालिटी चेक की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है जिसमे सलमान खुद फ्रंटलाइन वर्करों के लिए नाश्ते के इंतजामों का जायजा लेने मौके पर पहुंचे नजर आये. उन्होंने यहां पहुंचकर नाश्ते को चेक किया और फिर ट्रक रवाना करवाया।

 मेडिकल स्टाफ को खाना पहुंचाने का काम कर रहे सलमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोज़ाना मुम्बई के बांद्रा (पश्चिम) इलाके में ‘भाईजान्स’ नामक होटल में फ्रंटलाइन वर्करों तक पहुंचाये जानेवाला नाश्ता तैयार किया जाता है. इससे पहले पिछले साल भी सलमान खान ने पुलिसवालों से लेकर तमाम फ्रंटलाइन वर्करों के लिए भोजन और नाश्ते का इंतजाम किया था., यही नहीं रोजाना कई महीनों तक आम लोगों तक भी राशन पहुंचाने का काम किया था.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/SalmanKhanCity/status/1386539426709266433

मेंबर्स के हेड ने पत्रकारों से बातचीत में बताया, नाश्ते में 5000 फ्रंटलाइन वर्करों के लिए पाव-भाजी बनाई गई थी. ऐसे में सलमान खान ने खुद ही भाजी को चखा. सलमान को भाजी का स्वाद पसंद आया और फिर उन्होंने स्वाद में इसके बढ़िया होने की बात इसे तैयार करनेवालों से कही.” रोजाना इसी तरह से होटल से खाना पैक होकर इन स्टाफ तक पहुंचाया जा रहा है.

Leave a Comment