बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान 56 वर्ष के हो गए हैं. उन्होंने जन्मदिन के मौके पर हर बार की तरह परिवार के साथ सेलिब्रेशन किया. लेकिन इस बार उनके जन्मदिन से ज्यादा सांप का’टने वाला मामला सुर्ख़ियों में बना रहा. सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में लोग इस मामले को लेकर। तो मेमस की तो बाढ़ सी आ गई थी.
लोग इस खबर को लेकर खूब मजे भी लेते नजर आये. तो अब सलमान ने खुद उस रात की पूरी आप’बी’ती सुनाई और बताया कैसे सांप ने का’टा और फिर क्या हुआ.

गौरतलब है कि, सलमान को सांप का’टने की खबर जैसे ही सामने आई. उसके बाद हर तरफ हल’चल मच गई. लोग दुआएं करने लगे. तो कोई मजेदार प्रतिक्रिया देकर सांप का हाल जान रहा था, बहरहाल भाईजान को का;टने वाला सांप ज्यादा जह’रीला नहीं था.
वह कुछ समय के लिए ही अस्पताल गए और उसके बाद वापस घर आ गए. घर आने के बाद सलमान ने परिवार के साथ सबसे पहले के का’टकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

इसके बाद वह अपने फार्म हॉउस पनवेल से बाहर आकर मीडिया वालों से मिले और मजेदार अंदाज में कहा कि, पहला तोहफा तो सांप ने ही दे दिया.
इसके बाद मीडिया से बातचीत में सलमान ने उस घ’ट’ना का पूरा वाक्या बताया. भाई ने बताया कि “जब हम फार्म हाउस में थे तब मेरे कमरे में एक सांप आ गया था. मैं उसे डं’डे की मदद से बाहर लेकर जा रहा था.

लेकिन वो धीरे-धीरे में मेरे हाथ पर आ गया. फिर मैंने उसे हटाने के लिए पकड़ा और उस वक्त उसने मुझे तीन बार का’टा. वो एक तरह का जह’री’ला सांप था. सांप के का’टने के बाद मैं करीब 6 घंटे तक हॉस्पिटल में ए’ड’मिट रहा मैं अब ठीक हूं।”
सलमान मजाकिया अंदाज में कहते हैं- टाइगर भी स्वस्थ्य है और सांप भी, लेकिन उसने मुझे जन्मदिन का गिफ्ट जरूर दे दिया।
आगे सलमान कहते हैं- जैसे ही यह खबर पिता सलीम खान को लगी थी., उन्होंने तुरंत फोन करके हाल जाना. इसके बाद उन्हें बताया गया कि, सांप ज्यादा जह’रीला नहीं था और सलमान को अस्पताल में भ’र्ती करा दिया गया है. साथ ही उस सांप को पकड़ भी लिया गया था.
उसको भी सलमान के साथ अस्पताल ले जाय गया था जिससे डॉक्टर देखकर जान सकें कि, सलमान को किस न’स्ल के सांप ने का’टा था. सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा- मुझे पहला बर्थडे गिफ्ट तो सांप ने ही दे दिया. इसको सुनकर लोग हांसे लगे और खूब ताली बजाई.

यह बात सलमान ने भी मीडिया से बातचीत में बताया कि, सांप ने तो मुझे तीन बार का’ट लिया था. लेकिन फिर भी हमने उसको आराम से बच्चों की तरह पकड़ा और एक पॉलीथिन में करके उसको सही सलामत रख दिया.
डॉक्टर ने देखा और उसके बाद उन्होंने मुझे उसी सांप का एंटी डो’ड दे दिया. मैं करीब 6 घंटे अस्पताल में रहा और फिर घर आ गया. पिता जी ने जब पूछा कि, कैसे है, तो उनको बताया गया कि, टाइगर और सांप दोनों सही हैं.

सलमान ने बताया कि, पिता ने कहा था कि, सांप को मा’रना नहीं. वह जह’रीला नहीं है तो उसको पकड़कर जंगल में छोड़ दो. हम लोगों ने फिर वही किया उसको बकायदा अच्छे से उसको जंगल में छोड़ दिया. अब किस्सा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर चर्चा कर रहा और प्रतिक्रिया दे रहा.