इन दिनों देश भर में किसानों के आंदोलन की चर्चा हो रही है. किसान लगातार दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं और केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर अनुरोध कर रहे. किसानों के आंदोलन को बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और सिंगर्स का समर्थन मिलता नजर आ रहा है. इसी बीच अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan sikh Look Goes Viral) का एक लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह सिख लुक में नजर आ रहे हैं और ट्रक के बीच से होकर निकलते नजर आ रहे हैं.
इस लुक को देखकर हर कोई सलमान की तारीफ़ करता नजर आ रहा है. जाहिर है सलमान का सिख लुक काफी आकर्षक और शानदार मालुम पड़ रहा है. काफी समय बाद सलमान के फैन्स के लिए यह एक तोहफे की तरह है. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर सलमान अब सिख लुक में कहां घूम रहे हैं. लोग इसको देखकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सलमान का सिख लुक हुआ वायरल
जी हां सलमान खान का सिख लुक सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा गया है. हर कोई इसको देखकर सलमान की तारीफ़ करता नजर आ रहा है. तो यह पूरा मामला किसान आंदोलन से नहीं बल्कि सलमान की अपकमिंग फिल्म “अं’तिम’ का है. इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान बतौर पुलिस कॉ’प में देखा जाएगा. बताया जा रहा है कि सलमान खान फिल्म में एक सिख पुलिस कॉप बनने जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सलमान खान कुछ खास तैयारी करने में लगे हुए हैं. अपने तीन दशक से भी पुराने करियर में सलमान दूसरी बार पगड़ी पहनते दिख जाएंगे, ऐसे में उनके लुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है. बता दें कि इससे पहले वह फिल्म हीरोज में पगड़ी पहने नजर आए थे. सलमान के इस लुक को देखकर फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. जाहिर है सलमान ने कुछ समय पहले ही इस फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर बताया था. ऐसे में अब सिख लुक में सलमान को देख लोग काफी तारीफ़ कर रहे हैं.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/Nadaf6Altaf/status/1336721277160202244
सलमान की अन्य फ़िल्में भी लाइन अप में है
आपको बता दें कि, सलमान की कई अन्य फ़िल्में भी लाइन अप में हैं. वह एक तरफ टाइगर 3 की तयारी भी कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ उनकी एक और फिल्म अनाउंस हुई थी. सबसे बड़ी फिल्म राधे का तो फैन्स को बेसब्री से इन्तजार है जो इस साल ईद पर आने वाली थी. इस फिल्म में भी सलमान एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
किसानों ने अंबानी की कंपनी के प्रति जताई नाराजगी
मोदी सरकार के प्रस्ताव किसानों न नमंजूर कर दिया है. अब किसानों का आंदोलन और तेज होने वाला है. दरअसल, किसानों ने आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि हमें जो प्रस्ताव मिला है उसे हम पूरी तरह से र’द्द करते हैं. यही नहीं किसानों ने अब बड़ा प्रद’र्शन करने का एलान कर दिया है.
साथ ही अब किसान रिलायंस के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा- हम रिलायंस सारे मॉल्स का बहि’ष्कार करेंगे. साथ ही 14 तारीख को ज़िला मुख्यालयों को घे’रेंगे. पूरे देश में विरो’ध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को जयपुर- दिल्ली हाईवे को रोकेंगे.
14 दिसंबर को पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे किसान
किसानों ने कहा कि वे 14 दिसंबर को पूरे देश में विरो’ध प्रदर्शन करेंगे. वे 12 दिसंबर को पूरे देश के टोल प्लाज़ा जाम कर देंगे. इसी दिन दिल्ली-जयपुर हाईवे को बंद करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हाईवे इससे पहले भी बंद किया जा सकता है. किसान संगठन के नेता डॉ दर्शनपाल ने कहा कि हम रिलायंस के सारे मॉलों का बहि’ष्कार करेंगे.
जाहिर है किसानों का आंदोलन पिछले काफी समय से जारी है. वह लगातार यह मांग कर रहे हैं कि, कानून वापस लिए जाएं। ऐसा न करने पर उनका आंदोलन जारी रहेगा और अब प्रद’र्शन और तेज होगा। किसान अब हाइवे ब्लॉक करेंगे और साथ ही प्रशासन के कार्ययालयों का घे’रा’व करेंगे।