विल स्मिथ को मिला सलमान का समर्थन, बोले- मजाक हमेशा लिमिट में होना चाहिए क्योंकि..

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सबसे बड़े अवार्ड Oscar के इवेंट के दौरान थ’प्प’ड़ वाला वाकया हर तरफ चर्चा में रहा था. इस सबसे बड़े इवेंट में एक चर्चित और सुपरस्टार द्वारा दूसरे स्टार को मजाक करने पर तमा’चा मा’रने वाला मामला हर तरफ छाया हुआ है. लोग इसको प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.

इसी बीच हाल ही में भारत में बड़े फंक्शन के दौरान सलमान खान ने भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जो बात कही है अब वह सुर्ख़ियों में है.

विल स्मिथ ने रॉक को मारा तमाचा

गौरतलब है कि, ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में हुआ यह वाक्या दुनिया भर में वायरल हो रखा है. विल स्मिथ का थ’प्प’ड़ वाला वीडियो हर तरफ छाया है और इसको लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

दो तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक ग्रुप विल स्मिथ को स्पोर्ट कर रहा, तो दूसरी तरफ कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे. इसी बीच अब बॉलीवुड के सुलतान भाईजान सलमान की भी इस मामले पर प्रतिक्रिया समाने आ गई है.

सलमान ने किया विल स्मिथ का समर्थन

दरअसल, हुआ यूं कि, इण्डिया के सबसे बड़े आईफा अवॉर्ड्स 2022 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान से इस विषय के बारे में सवाल पूछा गया था.

जिसपर सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा, ‘एक होस्ट के तौर पर आपको सें’सि’टिव होना जरूरी है, मजाक का एक दायरा होता है, एक सीमा से नीचे का मजाक गलत है.’

इसके बाद सलमान खान ने बतौर होस्ट अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. सलमान खान ने बताया कि वो बतौर होस्ट कैसे किसी भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं.

सलमान ने आगे कहा, ‘मैंने ‘बिग बॉस,’ ‘दस का दम’ जैसे शोज होस्ट किए हैं. जब भी शो पर कोई अपनी लाइन क्रॉस करता है. तब ही मुझे गुस्सा आता है.’ उन्होंने बिग बॉस का उदाहरण देते हुए कहा, ‘शो में जब भी कोई चीज सीमा से बाहर जाती थी तो मैं इसलिए रिएक्ट करता था, क्योंकि मुझे करना पड़ता था।’

सलमान खान ने आगे कहा, ‘दिन के आखिर में ये एक टीवी है, हम यहां सभी चीजें नहीं दिखा सकते हैं. ऐसे में कई दफा लोगों को ये लगता है कि मैं ज्यादा रिएक्ट कर देता हूं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, मेरी प्रतिक्रिया तब ही आती है जब चीजें सीमा से बाहर चली जाती हैं.

सलमान ने बड़ी बात कहते हुए कहा- कई बार लोग एक बार बोलने से नहीं मानते हैं इसलिए मुझे उन्हें लाइन पर लाने के लिए अपना रिएक्शन देना पड़ता है.’

Salman on Big boss grand finale

उन्होंने आगे कहा कि अगर वो बिग बॉस में किसी से नाराज होते हैं तो खुद के लिए नहीं होते सिर्फ उनकी भलाई के लिए उनसे नाराज होते हैं. अब सलमान के बयान काफी चर्चा में बने हुए हैं और इसपर भी लोग प्रतिक्रिया दे रहे.

वहीं बात करें विल स्मिथ की तो बाद में उन्होंने इस चीज के लिए सभी से माफ़ी मांगी थी. उन्होने कहा था कि, मैं अपनी से बहुत प्यार करता हूं और उनके खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकता।

Leave a Comment