बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान टाइगर बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए अभी महज 8 दिन हुए हैं, लेकिन इतने में ही Tiger 3 वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के पार हो गया है. यानि अब यह साफ है कि, आगे 8 दिन में फिल्म करीब 250 करोड़ का बिजनेस और कर लेगी. वहीं इण्डिया में भी Tiger 3 Collection काफी शानदार नजर आ रहा है. हालांकि वर्ल्डकप की वजह से अभी थोड़ा कम हुआ था. लेकिन अब वीकेंड पर बढ़ता नजर आएगा.
Tiger 3 WorldWide Collection कैसा है?
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. हालांकि जितनी धमाकेदार उम्मीद थी वह थोड़ा कम नजर आ रही है, जिसकी वजह से जवान और पठान जैसा धुआंधार बिजनेस इण्डिया में कम नजर आ रहा है. एक्शन तो भरपूर है, लेकिन कुछ बात फैन्स और दर्शकों को उतनी मजेदार नहीं लग रही.
हालांकि सलमान की अब तक की फिल्मों के मुकाबले तो यह सबसे बड़ी फिल्म बनती नजर आ रही है. वर्ल्डवाइड लेबल पर फिल्म का कलेक्शन 8 दिन में अब 400 करोड़ के पार हो गया है. यानि देश के साथ ही दुनिया भर में Tiger 3 Collection शानदार नजर आ रहा है. अमरिका से लेकर मिडिल ईस्ट और ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. सलमान, कैटरीना और इमरान हाश्मी तीनों के दमदार अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है.
#Tiger3 WW Box Office
ZOOMS past ₹4⃣0⃣0⃣ cr gross mark globally.
Good hold on working Monday.
Day 1 – ₹ 95.23 cr
Day 2 – ₹ 88.16 cr
Day 3 – ₹ 67.34 cr
Day… pic.twitter.com/fsa2lKSu4q— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 21, 2023
Tiger 3 India Collection कितना हुआ है?
सलमान की फिल्म का इण्डिया कलेक्शन भी काफी शानदार जा रहा है. अभी रिलीज के 8 दिन हुए हैं और फिल्म ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. हालाँकि जितनी धमाकेदार शुरुआत हुई थी उसके बाद से लगातार फिल्म की कमाई कम होती जा रही है. अभी तो वर्ल्डकप का असर था, अब इस वीकेंड असली क्रेज पता चलेगा. फ़िलहाल अभी तक Tiger 3 Collection इण्डिया में करीब 230 करोड़ हुआ है. यह वैसे तो शानदार है, लेकिन सलमान के हिसाब से यह कम है. टाइगर फ्रेंचाइज की यह तीसरी सबसे बड़ी फिल्म थी, ऐसे में इसके हिंदी में ही 500 करोड़ कलेक्शन की उम्मीद थी. लेकिन यह अब मुश्किल लग रहा है.