साऊथ की एक और दिलचस्प फिल्म का मुंबई में ट्रेलर लांच रखा गया है. पिछले कुछ समय में यह देखने को मिला है जब साऊथ के किसी छोटे एक्टर की फिल्म आती है, तो उसके ट्रेलर लांच के लिए बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को बुलाया जाता है. अब इस कड़ी में सलमान खान भी साऊथ फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन फिल्म का ट्रेलर लांच करने वाले हैं. यही नहीं इस दौरान उनके साथ राम चरण भी मौजूद रहेंगे.
सलमान और राम चरण लांच करेंगे ऑपरेशन वैलेंटाइन फिल्म का ट्रेलर
जी हां इन दिनों एक फिल्म का नाम काफी चर्चा में बना है. वह है ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ यह नाम सुनकर आप भी थोड़ा हैरान होंगे, लेकिन यह Action फिल्म एक जाबांज सोल्जर की कहानी को दिखाते नजर आएगी. जिसको वरुण तेज निभा रहे हैं. इसका पोस्टर भी काफी धांसू और सेना से जुड़ा नजर आ रहा था. लेकिन नाम सुनकर लोगों को थोड़ी हैरानी होती है.
अब कल यानि मंगलवार 20 फरवरी को सलमान और राम चरण इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लांच करने वाले हैं. फिल्म काफी खास होने वाली है जिसके साथ अब सलमान का नाम जुड़ गया है तो वह पॉपुलर हो जाएगी,. कल का इवेंट भी खास होने वाला है जिसको लेकर मेकर्स ने बड़ी तैयारी कर ली है.
BIG NEWS – #RamCharan and Megastar #SalmanKhan are set to launch the trailer of Varun Tej-Manushi Chhillar’s 'Operation Valentine'! Get ready for the much-awaited glimpse of this patriotic-thriller with never-seen-before aerial action sequences.
TRAILER LAUNCH TOMORROW… pic.twitter.com/Quy0rCzDzb
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 19, 2024
ऑपरेशन वैलेंटाइन रिलीज डेट और स्टार काट
अब बात करें फिल्म की तो इसमें वरुण तेज और मिस वर्ल्ड मानुषी चिलर नजर आएँगी. इसके अलावा कुछ अन्य एक्टर स्पोर्टिंग रोल में हैं. वहीं फिल्म को डेब्यू डायरेक्टर शक्ति प्रताप सिंह ने बनाया है. फिल्म की रिलीज डेट है 1 मार्च 2024. तो अब कल ट्रेलर रिलज के साथ ही फिल्म का क्रेज भी पता चल जाएगा.