कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू किये गए लॉक डाउन (Lock down) की अवधि जारी है. इसके साथ ही मजदूरों और डेली वेज वर्कर्स के सामने एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई. लेकिन इस संकट की घड़ी में कई लोग उनकी मदद को आगे आ रहे हैं और इसमें भाईजान सलमान (salman khan) ने भी कई कदम उठायें हैं.
जाहिर है बीते दिनों उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार मजदूरों की मदद का जिम्मा उठाया था. वहीं अब खबर आई है कि, उन्होंने इन सभी के खाते में कुल 5 करोड़ (Salman transfer 5 crore) रुपये राशि भेज दी है.
संकट की घड़ी में मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आये सलमान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman khan) जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर पल खड़े रहते हैं. ऐसे में जब इस समय देश पर भारी संकट आ गया है तो भला वह कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मजदूरों की आर्थिक मदद से लेकर खाने तक की पूरी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली थी. वहीं अब उन्होंने उन सभी के खाते में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि, डेली वेज वर्कर के खाते में ट्रांसफर की गई कुल रकम 5 करोड़ रुपये है. यही नहीं बताया जा रहा है कि, उन्होंने मुसीबत की इस घड़ी को देखते हुए अगले महीने भी सभी के खाते में पैसे भेजने की बात कही है.
यानी सलमान (Salman khan) ने इन सभी मजदूरों की पूरे दो महीने की जिम्मेदारी ली है और अगले महीने भी वह सभी के खाते में 5 करोड़ 90 हजार रुपये के करीब भेजेंगे. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भाईजान इन सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी करवा रहे हैं.