बॉलीवुड के भाईजान, बॉक्स ऑफिस के सुल्तान और करोडो दिलों की धड़कन सलमान खान.. का स्वैग ही अलग है. उनकी एक झलक भी सामने आते ही देश भर में चर्चा का विषय बन जाती है. इसी बीच अब सलमान की नई फिल्म से उनका एक नया लुक सामने आया है जो आते ही हर तरफ छा गया. लंबे बालों में सलमान खान बेहद स्टाइलिश और कूल लुक में नजर आ रहे जिसे देखकर लोग दीवाने हो गए.
भाईजान का लंबे बालों वाला लुक छाया
जल्द ही अब सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आने वाली है. अब फिल्म को करीब एक महीना रिलीज के लिए बचा है, लेकिन इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. इस फिल्म के 3 गाने रिलीज हुए हैं जो ट्रेंड कर रहे. वहीं अब एक नया गाना रिलीज हुआ जिसको खुद भाईजान ने गाय है.
No idea how he manages to look so damn good & even better than the last time every time he comes up with a new look! #SalmanKhan The Last King of Good Looks 👑🔥#KisiKaBhaiKisiKiJaan #JeeRaheTheHum pic.twitter.com/JbqdA0icV9
— Nᴀᴠ Kᴀɴᴅᴏʟᴀ (@SalmaniacNav) March 21, 2023
दिलचस्प बात यह है कि इसमें उनका लुक भी काफी मजेदार और धांसू नजर आ रहा. एक बार फिर से सलमान की आवाज में रिलीज हुआ गाना दर्शकों को पसंद आ रहा है और लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे. हालांकि गाने के साथ ही लोग को सलमान का लंबे बालों वाला लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा जो अब जनता को दीवाना बना रहा है.
कब रिलीज हो रही ‘किसी का भाई किसी की जान’?
तो हम आपको बता दें कि, फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान के साथ जस्सी गिल, सहनाज गिल, वेंकटेश, समेत कई अन्य स्टार हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें RRR स्टार राम चरण का डेब्यू भी है. ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि सिनेमा घरों में फिल्म रिलीज के साथ ही कैसा तूफान लाने वाली है.