बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान अक्सर अपने अंदाज से लोगों को दीवाना बनाते हैं. उनका मजेदार डांस भी लोग देखने के लिए बेकरार रहते हैं. फिल्मों तो उनका डांस देखने को मिल जाता है, लेकिन अब हाल में सलमान ही नहीं अक्षय भी एक शादी में डांस करते नजर आये. इसे देखकर शादी में मौजूद बाराती दीवाने हो गए और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देककर लोग भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.
यह भी पढ़ें: शाहरुख के बाद अब बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रहे Salman, भाईजान बनकर रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं अभिनेता
शाही शादी में सलमान और अक्षय ने किया परफॉर्म
दरअसल, हाल ही में दिल्ली में एक शाही शादी थी जिस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स को इन्वाइट किया गया था. वैसे तो कई बड़े लोगों की वेडिंग में स्टार्स देखने को मिलते हैं. लेकिन सलमान बहुत कम ही ऐसे किसी शादी के फंक्शन में परफॉर्म करते हैं. ऐसे में अब जब वह शादी में पहुंचे और अपनी सबसे चर्चित फिल्म के गाने पर डांस किया तो हर कोई देखता रह गया.
यही नहीं सलमान और अक्षय ने दोनों ने साथ में भी डांस किया, साथ ही एक्टर और होस्ट मनीष पॉल भी शादी में होस्ट करते हुए दिखाई दिए. दिल्ली की इस शाही शादी में अक्षय कुमार और सलमान खान के परफॉर्मेंस का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लोग मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे.
यह भी पढ़ें: पत्नी ट्विंकल को छोड़ Nora Fatehi के नजदीक आये अक्षय कुमार! वीडियो हुआ वायरल तो लोगों ने कही ऐसी बात
. @BeingSalmanKhan and @akshaykumar snapped at a very big wedding in Delhi. #SalmanKhan #AkshayKumar pic.twitter.com/7xMSAUpb3p
— K🔱 (@BEINGKUNAL121) February 20, 2023
शादी में पहुंचे अक्षय ने अपनी फिल्म को किया प्रमोट
आपको बता दें कि, इस फंक्शन में अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी का भी प्रमोशन करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने इसी फिल्म के गाने ‘मैं खिलाड़ी’ गाने पर ही डांस किया. जबकि सलमान ने द’बं’ग के गाने पर अपना ट्रेडमार्क टॉवल डांस किया. साथ ही एक अन्य मशहूर गाने पर भी भाईजान ने परफॉर्म किया.
सलमान और अक्षय का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है. इस देखकर लोग काफी दिलचस्प प्रतिक्रिया दे रहे, लोग पहली बार सलमान को इस तरह से किसी शादी में देखकर काफी खुश हो गए. वहीं अक्षय ने तो शादी में भी अपनी फिल्म के गाने पर परफॉर्म कर दर्शकों का दिल जीता और प्रोमोशान भी कर दिया.