सलमान खान इन दिनों अपनी सबसे बड़ी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. टाइगर के बाद अब वह सिकंदर बनकर बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान लाने जा रहे हैं. यह पहला मौका है जब वह गजनी फिल्म के डायरेक्टर के साथ नजर आएंगे. तो इस बीच अब सलमान को जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली के साथ देखा गया है. फिर क्या था दोनों को साथ देखकर नई फिल्म की चर्चा शुरू हो गई है.
सिकंदर के बाद एटली के साथ फिल्म करेंगे सलमान खान?
36 साल के यंग डायरेक्टर एटली ने अपनी लाइफ में 6 फिल्म ही बनाई हैं. इसमें सभी ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट रही हैं. जवान फिल्म बनाकर तो उन्होंने देश के साथ विदेशों में भी अपना जलवा दिखा दिया है. तो अब वो हाल में सलमान के साथ देखे गए. दोनों एक साथ एक ही प्लेन से स्पेन के लियर रवाना हुए हैं.
सलमान और एटली स्पेन में अनंत अम्बानी और राधिका की प्री वेडिंग फंक्शन अटेंड करने जा रहे हैं. लेकिन यह पहला मौका था जब सलमान और एटली एक साथ देखे गए, फिर क्या था दोनों को साथ देखकर इनकी फिल्म की चर्चा शुरू हो गई. जाहिर है कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी की एटली अब अगली फिल्म सलमान के साथ ही बनाना चाहते हैं.
#SalmanKhan spotted at airport today pic.twitter.com/qQ89eQzbkU
— Surajit (@surajit_ghosh2) May 27, 2024
तो अब ऐसा लग रहा की सलमान (Salman Khan Or Atlee Movie) भी उनके साथ काम करने को तैयार हैं. फ़िलहाल यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा की क्या एटली अब भाईजान और सबसे बड़े सुपरस्टर के साथ अपनी अगली फिल्म बनाएंगे या नहीं. फ़िलहाल तो सलमान एअर मुरुगदास के साथ सिकंदर फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.