बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की फैन फोल्विंग ऐसी है कि, उनकी बेकार से बेकार फिल्म भी आसानी से 100 करोड़ कमाई लेती है. बॉलीवुड का किंग भले ही शाहरुख़ को बोला जाता है, लेकिन आपको बता दें कि, बॉक्स ऑफिस के असली किंग (Box Office King) सलमान ही हैं. वह एक मात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनकी 15 फ़िल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं.
क्रिटिक्स के लिहाज से जो फिल्म फ्लॉप भी कही जाती है वह भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल रहती है.
100 करोड़ क्लब में शामिल हैं सलमान की 15 फ़िल्में
जी हां बॉलीवुड के सुलतान और दबंग खान से मशहूर सलमान की हालिया कुछ फ़िल्में भले ही बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई हैं. लेकिन उनका स्टारडम आज भी कायम है और वह आज भी बॉक्स ऑफिस के असली किंग (Box Office King) हैं. वहीं उनके सामने खिलाड़ी कुमार भी नहीं टिक पाते हैं जो पिछले कुछ समय से कई बड़ी हिट हिट फ़िल्में दे चुके हैं. सलमान की 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों में ‘दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाईगर, दबंग 2, किक, जय हो, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है, रेस 3, भारत जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
13 फिल्मों के साथ अक्षय दूसरे स्थान पर हैं कायम
पिछले कुछ सालों से लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट देने वाले खिलाड़ी कुमार इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. जाहिर है अक्षय पिछले कुछ समय से साल में 4 फ़िल्में लेकर आते हैं और सब बड़ी हिट साबित हो रही हैं. मिशन मंगल और गुड न्यूज जैसी फिल्मों ने तो अक्षय को 200 करोड़ क्लब में भी एंट्री दिलाई। इससे पहले आज तक अक्षय की कोई भी फिल्म इस क्लब में शामिल होने में असफल रही थी. वहीं 13 फिल्मों के साथ अक्षय भी अब 100 करोड़ क्लब में दूसरे स्थान पर हैं. इनमे राउडी राथौड़, हाउसफुल 2, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रूस्तम, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, 2.0, केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 शामिल हैं.
10 फिल्मों के साथ अजय देवगन तीसरे स्थान पर हैं
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन। जी हां वह भी हर साल अपनी कुछ धमाकेदार फ़िल्में लेकर आते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं. इसमे 10 फ़िल्में ऐसी हैं जिन्होंने 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर इस क्लब में एंट्री पाई है. इनमे ‘दे दे प्यार दे, टोटल धमाल, रेड, गोलमाल अगेन, शिवाय, सन ऑफ सरदार, बोल बच्चन, सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, गोलमाल 3’ शामिल हैं.
वहीं इस लिस्ट में चौथे स्थान पर 7 फिल्मों के साथ शाहरुख़ और 6-6 फिल्मों के साथ रितिक और आमिर भी शामिल हैं. ऐसे में सबसे अधिक 15 फिल्मों के साथ नंबर 1 पर हैं असली बॉक्स ऑफिस किंग बने हुए हैं.