गजब: तो अब Sikandar Movie में सलमान के सामने भौकाल दिखाएंगे बाहुबली के कटप्पा? हो गई बड़ी तैयारी..

सलमान खान अब सिकंदर बनकर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी उठाने आ रहे हैं. जबसे उनकी यह फिल्म अनाउंस हुई है उसके बाद से फैंस झूम रहे हैं और अभी शूटिंग शुरू होने से पहले ही गजब का क्रेज नजर आ रहा है. इस बीच अब फिल्म के विलेन से जुडी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है सलमान के अपोजिट अब बाहुबली वाले कटप्पा की एंट्री हो गई है.

सलमान से भिड़ेंगे कट्टपा?

जी हां टाइगर के बाद अब सलमान की सबसे बड़ी फिल्म सिकंदर अनाउंस हुई है. इस फिल्म को गजनी वाले डायरेक्टर एआर मुरुगदास बना रहे हैं. फिल्म में सलमान के अपोजिट अब विलेन की एंट्री हो गई है. जो कोई और नहीं सत्यराज यानि बाहुबली वाले कट्टपा हैं. ख़बरों की माने तो, फिल्म में बाहुबली वाले कट्टपा को फ़िनल किया गया है.

अगर ऐसा होता है तो यह तो सबसे दमदार विलेन और हीरो की जोड़ी बन सकती है. बहराल इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है. अब देखना होगा की क्या सत्यराज ही सलमान से भिड़ेंगे या कोई और एक्टर फ़ाइनल किया जायेगा. पहले तो सलमान के अपोजिट संजय दत्त की भी बात आ चुकी है.

यह भी पढ़ें: Sikandar Movie में हुई रश्मिका मंदाना की एंट्री, पहली बार सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान के साथ आएंगी नजर

सिकंदर में सलमान की हीरोइन बनेगे श्रीवल्ली

फ़िलहाल सिकंदर फिल्म में अभी सलमान की हीरोइन तय हो गई हैं, जो कोई और नहीं पुष्पा की श्रीवाली यानि रश्मिका मंदना हैं. पहली बार रश्मिका इतने बड़े सुपरस्टार के साथ फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगी. अब इस जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की रिलीज ईद 2025 रखी गई है.

Leave a Comment