2 अक्टूबर की रात, समुद्र के बीच एक क्रूज और उसमे चल रही पार्टी. इसके बाद इसमें होती है एनसीबी की एंट्री और फिर ध’र लिया जाता है किंग खान का बेटा आर्यन। जी हां करीब एक महीने तक जो पूरा हंगा’मा रहा अब उसके पीछे का राज परत दर परत खुल रहा है. आर्यन खान भी जेल से बाहर आ चुके हैं और अब वह अपने परिवार के साथ सुकून से जीवन बिता रहे. लेकिन अब कई गवाह और इस केस से जुड़े लोग एक एक करके कैमरे पर आ रहे और सन’सनीखे’ज खुलासे करते हुए एनसीबी पर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच अब सैम डिसूजा नाम के व्यक्ति की एंट्री हो गई जिसने बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है.
जाहिर है आर्यन को जमानत मिलने के बीच ही प्रभाकर सेल नाम के एक व्यक्ति ने हलफनामा जारी कर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे. साथ ही इसके बाद एक व्यक्ति ने खुद को एनसीबी कर्मी बताते हुए समीर के एक साल के पूरे काम का चि’ट’ठा साझा कर दिया था. उधर नवाब मलिक समीर को लेकर खुलासे करते ही चले जा रहे हैं.
ऐसे में अब आर्यन खान का मामला बहुत ही पे’ची’दा हो चला है. अब आर्यन से ज्यादा सवाल समीर वानखेड़े और इस कार्रवाई पर ही उठ रहे हैं. नेताओं ने तो पूरी तरह से एनसीबी के अधिकारी समीर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इन सब के बीच अब आर्यन मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है. दरअसल सैम डिसूजा नाम के एक व्यक्ति ने मीडिया के सामने आकर बहुत ही हैरान करने वाले खुलासे कर दिए हैं.
जी हां सैम ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में आर्यन मामले पर बड़े खुलासे किये और गोसावी पर बड़ा आरोप लगाया. इससे अब यह लग रहा है कि, गोसावी ही इस पूरे खेल का मास्टर माइंड था और उसने एनसीबी को भी इसमें ल’पेट लिया.
सैम ने इस बातचीत के दौरान कहा- आर्यन खान ने किरण गोसावी से कहा था कि आप मेरी मैनेजर से बात कराइए. सैम ने कहा कि वो शाहरुख की मैनेजर पूजा को नहीं जानते थे. सैम ने कहा कि उस वक्त गोसावी ने उन्हें बताया कि वो (आर्यन खान) क्लीन है, उसके पास से कुछ नहीं मिला. और हम उसकी मदद कर सकते हैं.
सैम डिसूज़ा ने बताया कि गोसावी ने उन्हें आर्यन खान का सिल्वर रंग का बैग दिखाया और बैग की तस्वीर भी ली. उसके बाद वो (गोसावी) अंदर (एनसीबी दफ्तर में) गया. गोसावी ने आर्यन की आवाज़ रिकॉर्ड की जिसमें आर्यन कह रहे थे कि “पापा मैं एनसीबी में हूं” .
यही नहीं आर्यन को छोड़ने के बदले 18 करोड़ के डी’ल के सवाल पर सैम डिसूज़ा ने कहा, “मेरा इसमें कुछ लेना देना नहीं है. सुनील पाटिल ने मुझे फोन किया था. और कहा था कि मेरे पास शिप के बारे में कुछ जानकारी है. उसके बाद उन्होंने मुझे कॉल कर के कहा कि एनसीबी अधिकारी के साथ कनेक्ट कराएं. जब मैंने कनेक्ट करा दिया तो किरण गोसावी का मेरे पास फोन आया. उन्होंने कहा कि हम लोग अभी अहमदाबाद में है और सुबह सात बजे तक मुंबई पहुंच जाएंगे.”
सैम डिसूजा ने दावा किया कि उन्होंने कॉन्फ्रेंस कॉल में शाहरुख खान की मैनेजर पूज ददलानी से बात की. सैम ने कहा कि इसके बाद उन्होंने पूजा को बताया कि वो इस बारे में ज्यादा नहीं जानते. जो इस मामले को हैंडल कर रहे हैं आप उनसे आकर मिलिए. इसके बाद हम उनसे लोवर परेल में मिले. सैम ने कहा कि उस वक्त वहां पर गोसावी, मैं, चिकी पांडे और पूजा ददलानी के पति भी थे.
सैम ने बताया कि इन सब के बाद मुझे सुनील पाटिल के ज़रिए पता चला कि वो लोग (गोसावी) टोकन अमाउंट ले रहे हैं. सैम का कहना है कि इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता. उन्होंने कहा कि आर्यन की मदद करने के लिए 50 लाख रुपये का टोकन अमाउंट मांगा गया था.
यही नहीं सैम ने इस बातचीत में बड़ा खुलासा करते हुए कहा- आर्यन के पस तो ड्र’ग्स मिला ही नहीं था. सैम ने गोसावी पर आरोप लगाते हुए कहा- वो बेवजह आर्यन को इस केस से जोड़कर उगा’ही करने का प्लान कर रहा था. ऐसे में अब इस आरोप और खुलासे से बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. अब देखना होगा कि, आखिर इस मामले में और क्या सामने आता है.
सैम का पूरा बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ABPNews/status/1455178817769652225
उधर एनसीपी नेता नवाब मलिक एनसीबी के डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पोल पट्टी लगातार खोल रहे हैं. उन्होंने तो समीर पर फ’र्जीवा’ड़ा कर नौकरी पाने तक का आरोप लगा दिया है. अपने इस दावे को सही साबित करने के लिए उन्होंने कई दस्तावेज भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिए. हालांकि इसपर समीर और उनके परिवार ने साफ इंकार किया और कहा कि, मलिक बे’बुनियाद और झूठे आरोप लगा रहे हैं.
यही नहीं मलिक ने तो अब भाजपा के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी पर भी कई आरोप लगा दिए हैं. इन आरोपों को सही साबित करने के लिए मलिक ने अपने पास से कई दस्तावेज भी साझा कर दिए. जिसके बाद फडणवीस ने मलिक पर अं’डर वर्ल्ड से रि’श्ते का आरोप लगाया. अब महाराष्ट्र के साथ साथ देश भर में इसको लेकर खल’ब’ली मची हुई है.