टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री को अचानक अलविदा कह शादी करने के बाद सना काफी सुर्ख़ियों में आ गई थीं. सना की शादी फोटो देख हर कोई हैरान रह गया था जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर के जरिये बताया था कि, उन्होंने मुफ़्ती अनस के साथ शादी का फैसला कर लिया था. इसके बाद काफी दिनों तक उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहीं। वहीं अब एक बार फिर सना (Sana Khan emotional Post) की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमे वह अपना भावुक पल साझा कर रही हैं.
दरअसल शादी के दो महीने बाद सना खान की इस तरह की भावुक पोस्ट देख लोग एक बार फिर हैरान हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि, सना ने सोशल मीडिया पर बिना किसी का नाम लिए कहा कि, कोई उनके अतीत में घुसने की कोशिश कर रहा है। सना के मुताबिक, वे पूरी तरीके से एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना चुकी हैं. लेकिन अब अचानक फिर कुछ ऐसा हो रहा है जिससे उनको अपने पुराने दिनों की याद आ गई.
सना खान ने लिखी भावुक पोस्ट
बता दें कि, सना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “कुछ लोग मेरे ऊपर बहुत दिनों से नेगेटिव वीडियो बना रहें हैं, लेकिन मैंने धैर्य रखा। अब एक व्यक्ति ने मेरे गुजरे वक्त पर एक वीडियो बनाया और उसमें बक’वास बातें की। क्या आप नहीं जानते कि जब एक इंसान ने इससे तौबा कर लिया हो तो उसे इसका अहसास कराना पा’प है। सना ने भावुक होते हुए लिखा- मैं वाकई एकदम टूट चुकी हूं।”
आपको बता दें कि, सना खान ने मुफ़्ती अनस से कुछ समय पहले शादी की थी. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए तवीरें शेयर की और इसके बाद वह हर तरफ छा गई. सना काफी दिन तक लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं और उन्होंने अपने पति अनस संग कई फोटो शेयर कर ख़ुशी जाहिर की. लेकिन अब अचानक उनका यह भावुक पोस्ट देख लोग फिर हैरान रह गए हैं.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/sanaak21/status/1346729355058114560
सना ने कहा- अब मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहती हूं
सोशल मीडिया पर सना ने पोस्ट शेयर करते हुए सना ने लिखा, “मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहती, क्योंकि में वो नहीं करना चाहती जो उसने मेरे साथ किया है। लेकिन ये बहुत बु’रा है। अगर आप किसी को सपोर्ट नहीं कर सकते और उसके लिए अच्छे नहीं हो सकते तो आपको शांत रहना चाहिए। जब कोई व्यक्ति अपने अतीत को याद कर बु’रा महसूस करता है तो ऐसे क्रू’र और कठोर कमेंट से उसे डिप्रे’शन में न डालें।
कभी-कभी आप पश्चाताप कर के मूव ऑन कर जाते हैं, लेकिन मेरे जैसे कुछ लोग हैं जो सोचते हैं कि काश मैं अपने पास्ट में जा कर सब बदल सकती। प्लीज लोगों के साथ अच्छे से रहिए और उन्हें समय के साथ बदलने दीजिए।” इसे में सना की इस पोस्ट से आइए लग रहा है कि, सना काफी भावुक हैं और वह अपने अतीत को एक बार फिर याद कर रही हैं.