Big Boss OTT: Sana Makbul ने Arman Malik से पूछा- अगर आपकी एक वाईफ दूसरी शादी कर ले तो क्या करेंगे

बिग बॉस ओटीटी सीजन ३ इस बार काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो गया है. एक तरफ तो न्यूज एंकर दीपक चौरिसया की एंट्री करा दी है. तो दूसरी तरफ दो पत्नियों वाले युट्यूबर अरमान मलिक भी घर के अंदर मेहमान बनकर आ चुके हैं. घर में आने के बाद से अरमान अलग अंदाज में नजर आ रहे. तो उधर उनकी दोनों पत्नियां अलग ही गेम खेल रही हैं. इस बीच एक कंटेस्टेंट ने अरमान से पत्नी की दूसरी शादी को लेकर सवाल पूछ लिया.

अरमान की पत्नी अगर दूसरे लड़के से शादी कर ले तो क्या करेंगे?

जी हां, दो वाईफ के साथ बिग बॉस में एंट्री करने वाले अरमान मलिक अलग स्टाइल में नजर आ रहे हैं. उधर उनकी दोनों वाइफ में से एक कृतिका अन्य कंटेस्टेंट से झगड़ा भी करती नजर आ रही और उनका कहना है वो तीनों यहाँ अलग अलग गेम खेल रहे हैं. इस बीच सना मकबूल ने अरमान मलिक से एक तीखा सवाल पूछा. जिसको सुनकर अरमान चौंक गए और वो जवाब देने से इंकार करते दिखे.

दरअसल सना मकबूल (Sana Makbul Or Arman Malik Chitchat Video) का एक वीडियो वायरल है, जिसमे वो अरमान से पूछ रही हैं- मान लोग आपकी एक वाईफ किसी दूसरे लड़के से दुबारा शादी कर ले, तो आप क्या करेंगे. इस सवाल को सुनकर पहले अरमान चौंक जाते हैं और इग्नोर करते हैं. वो कहते हैं- यह तो हाइपोथेटिकल सवाल है. इसका क्या जवाब दूँ, तो सना फिर से पूछती हैं और फिर वो कहते हैं- अगर पायल या कृतिका कोई भी दूसरी शादी करेगा तो मुझे यह अच्छा नहीं लगेगा. मैं उसको छोड़ दूंगा. अब अरमान के इस जवाब को सुनकर लोग तंज कस रहे हैं.

Leave a Comment