सुशांत मामले में अब सबसे बड़ा संदिग्ध माना जा रहा संदीप अब बाहर भा’गने की फ़ि’रा’क में है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि, वह लंदन भाग सकता है. इसी बीच जब वह बैग लेकर कहीं नकल रहा था तो उसको रिपोर्टर्स ने घे’र (Sandeep singh kept in Camera) लिया और उसपर लग रहे आरो’पों को लेकर सवाल किया। तो उसको सां’प सूं’घ गया. कैमरा देखते ही उसकी नीं’द उ’ड़ गई और वह एक शब्द भी न बोला।
लेकिन इसके बाद भी रिपोर्टर उसके पीछे लगे रहे और जवाब लेने के लिए तैयार रहे. अब यह वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है.
मीडिया का कैमरा देखकर भागने लगा संदीप
जी हां जो संदीप सिंह (Sandeep singh) घ’टना वाले दिन सबसे पहले पहुंचा था. इसके बाद वह ही पो’स्टमा’र्टम हॉउस भी जाता है, लेकिन सब कुछ हो जाने के बाद फिर से अचानक कहीं गा’यब हो जाता। इसी बीच अब जब वह कहीं भा’गने की फि’रा’क में था. तो रिपोर्टर ने उसे देख लिया और घे’र लिया। एबीपी के दो रिपोर्टर्स ने कैमरे के साथ संदीप (Sandeep singh Ke’pt in Media Camera) पक’ड़ा और सवाल जवाब किये। लेकिन कैमरा देखते ही संदीप की नीं’द उ’ड़ गई और उसको सां’प सूं’घ गया. वीडियो में आप यह साफ़ देख सकते हैं कि, कैसे वह रिपोर्टर के सवालों से बचता नजर आ रहा है. रिपोर्टर पीछे पीछे लि’फ्ट में भी जाते हैं लेकिन वह उनके एक सवाल का जवाब नहीं देता। चुप चाप खड़ा रहता है और रिपोर्टर्स को बाहर जाने को कह रह है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह भी संदीप सिंह पर श’क जता चुके हैं. उन्होंने सवाल उठाया था कि संदीप सिंह के पास सुशांत के द’स्ता’वे’ज कैसे आए? संदीप सिंह उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने सुशांत के श’व को सबसे पहले देखा था. संदीप सुशांत की मौ’त के बाद मीडिया के सामने अलग-अलग बयान देकर विवा’दों में घि’रे और उन पर सवाल उठने लगे, तो वह गा’यब हो गए थे.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=wS2958Navvo&feature=emb_logo
सुशांत केस पर कुछ नहीं बोले संदीप सिंह
पिछले काफी दिनों से गा’यब चल रहा संदीप एक बार फिर सामने आया. लेकिन वह कहीं और नहीं मीडिया के कैमरों (Sandeep singh kept in Media Camera) में कै’द हुआ है. देर रात संदीप सिंह का एबीपी न्यूज के रिपोर्टर से सामना हुआ. एबीपी न्यूज ने उनसे सुशांत सिंह जुड़े कुछ सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन संदीप सिंह ने कुछ नहीं बोले. जब रिपोर्टर्स ने पूछा की कहां से आ रहे हो तो संदीप ने बस इतना ही बताया कि वह दिल्ली से आए हैं. वही दिल्ली में कहा थे? किसके पास थे कुछ नहीं बताया. एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने संदीप सिंह से लगभग 20 मिनट तक लगातार सुशांत सिंह राजपूत और इस केस के मामले में पूछते रहे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा.
लंदन भा’गने की फि’रा’क में संदीप
हाल ही में ऐसी खबरें भी आई हैं कि, संदीप कहीं फ’रा’र हो सकता है. सुशांत के पारिवारिक दोस्त ने कहा था कि, संदीप सिंह लंदन भा’ग’ने की योजना बना रहा है. सुशांत के पारिवारि दोस्त निलोत्पल मृणाल ने ट्वीट किया किया कि संदीप के बारे में यह दावा किया. हालांकि उन्होंने सरनेम का जिक्र नहीं किया. उन्होंने ट्वीट किया,”संदीप भारत छोड़ने का प्लान बना रहा है और इस महीने के अं’त में वह लंदन जा रहा है. वीजा और सभी काम पूरे हो चुके हैं.” मृणाल ने आगे लिखा,”किसी ने मुझे यह भेजा है- एजेंसियों का हा’ई अल’र्ट पर रहना चाहिए. इस मामले में शामिल किसी भी लोगों को देश बाहर की यात्रा नहीं करनी देनी चाहिए.”