सुशांत मामले में सीबीसी की का’र्रवाई तेज होती नजर आ रही है. तो वहीं इस केस में सबसे बड़ा सं’दि’ग्ध और सवालों के घेरे में आया संदीप सिंह (Sandeep singh Reveal About Thumbs Up Video) पर भी का’र्रवाई हो सकती है. लेकिन इन सब के बीच अब संदीप ने अपनी चुप्पी तो’ड़ी है और एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उसने कई बातें बताई।
साथ ही संदीप ने सबसे बड़े सवाल “किसको दिखाया थम्ब्स अप?’ इसको लेकर भी संदीप ने अपनी प्रतिक्रिया दी और हैरान करने वाला बयान बताया।
संदीप ने बताया किसको थम्ब्स अप दिखा रहा था
जी हां जिस सवाल का हर कोई जवाब जानना चाह रहा था. जाहिर है एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमे संदीप (Sandeep singh show thumbs Up) मुंबई पुलिस की तरफ कुछ इशारा करता हुआ नजर आ रहा था.
तो अब इस मामले को लेकर संदीप (Sandeep singh Reveal a about Thumbs Up Video) ने एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में अपनी सफाई पेश की है. संदीप ने कहा,” मैं जब मीतू दीदी के साथ अस्पताल पहुंचा तो उस समय लॉकडाउन था. बहुत सारे पुलिस और मीडियाकर्मी थे. एक पुलिसकर्मी ने मरा’ठी में पूछा कि संदीप सिंह कौन है. मुझसे गल’ती हो गई कि मैंने उस वक्त थम्स अप कर के दिखाया. कई लोग थम्स अप दिखाते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि मैं कह रहा हूं कि काम हो गया.”

थम्ब्स अप का कोई कुछ और मतलब निकाले तो मैं क्या करूं
संदीप आगे कहते हैं कि, थम्ब्स अप दिखाने का लोगों ने कुछ और ही मतलब निकाल लिया। मैं उस वक्त मास्क लगाया हुआ था. तो अब कैसे बोलता की में ही संदीप हूं. तो मैंने थम्ब्स अप दिखकर बताया। पत्रकार ने संदीप से फिर सवाल किया और कहा- ऐसे तो कोई खुद का परिचय नहीं कराता है. तो संदीप कहता है कि, अब अब लोग इसका कुछ और मतलब निकाल लें तो मैं क्या करूं।
घ’टना वाले दिन वायरल हुआ था संदीप का वीडियो
जाहिर है सुशांत की मौ’त के बाद संदीप ही वो पहला श’ख्स था जो सबसे पहले पहुंचा था. इसी दौरान जब संदीप अस्पताल पहुंचा था तो उसने कुछ ऐसा इशारा किया जो कैमरे में कै’द हो गया.
इसके बाद कई सवाल खड़े हुए थे कि, संदीप किसको इशारा कर रहा था. क्या वह मुंबई पुलिस की ओर इशारा कर रहा था. लेकिन अब संदीप ने जो अपनी सफाई दी है उसे सुनकर हर कोई हैरान है.