अर्नब गोस्वामी सार्वजानिक रूप से मांगें माफ़ी और हर्जा’ने के रूप में दें 200 करोड़ रु- संदीप सिंह

सुशांत मामले में सबसे ज्यादा सवालों में घि’रे संदीप सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल पिछले कुछ महीनों में जो भी खबरें चलाई गई उसको लेकर संदीप ने अब लीगल ए’क्श’न लिया है. लगातर चलाई गई गलत खबरों का आरोप लगाते हुए रिपब्लिक टीवी पर मा’नहा’नि का केस किया है. जी हां बॉलीवुड के 34 बड़े प्रोड्यूसर्स द्वारा केस किये जाने के बाद अब संदीप सिंह (Sandeep singh Send Legal Notice to Republic TV) ने भी अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बड़ा ए’क्शन ले लिया है और मा’नहा’नि का नोटिस भेजा।

जी हां संदीप सिंह ने अपने वकील द्वारा रिपब्लिक टीवी को क़ानूनी नोटिस भिजवाया है. इस बात की जानकारी खुद संदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये भी दी है. साथ ही अर्नब पर कई आरोप लगाए और 200 करोड़ रुपये का ह’र्जा’ना मांगा है.

संदीप ने रिपब्लिक टीवी को भेजा क़ानूनी नोटिस

सुशांत मामले के बाद से सुर्ख़ियों में आये संदीप ने अब बड़ा कदम उठाया है. दरअसल संदीप ने रिपब्लिक टीवी और एंकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मा’नहा’नि (Sandeep singh File defamation case on Republic TV) का नोटिस भेजा है. इस शिकायत में वकील ने कहा- मेरे क्लाईंट बॉलीवुड के एक सम्मानित प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर हैं. जिनके बारे में चैनल पर लगातार ग’लत खबरें चलाई गईं। जबकि चैनल ये जानता था कि मेरे क्ला’ईंट, सुशांत सिंह राजपूत को उनके करियर के शुरूआती दिनों से जानते हैं। आपने सार्वजिनक रूप से मेरे क्लाईंट को सुशांत की मौ’त का मा’स्टरमा’इंड औऱ खू’नी कहा और जा’नबूझ’कर सीबीआई और पुलिस जांच की दि’शा मोड़नी चाही।

sandeep send legal notice tp arnab

अब जब सच सामने आ चुका है तो ये साफ है कि ये सब केवल टीआरपी ब’टो’रने के लिए किया गया। इस बात के सुबूत हैं कि चैनल ने अपनी टीआरपी के लिए झू’ठी और बो’गस खबरें चलाईं। मुझे चैनल के ही एक अधिकारी ने साफ कहा कि अगर हम चैनल को कोई फायदा नहीं देते हैं. तो हमारे खिलाफ ऐसी खबरें चलाई जाएंगी और संदीप को सुशांत की मौ’त का मा’स्टरमा’इंड बताया जाएगा।

200 करोड़ का मांगा हर्जा’ना

इस नोटिस में साफ है कि रिपब्लिक टीवी ने से’क्श’न 499 और 500 के तहत ये जु’र्म किए हैं। नोटिस में लिखा है कि संदीप सिंह के खिलाफ सारी झू’ठी खबर, फु’टे’ज और आर्टिकल डि’लीट किए जाएं और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए।

इसके अलावा मेरे क्ला’ईंट को 200 करोड़ रूपये का ह’र्जा’ना मा’नहा’नि के लिए देना चाहिए। ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर अब इस नोटिस पर रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वमी की तरफ से क्या बयान सामने आता है.

शिकायत पत्र में कई और लोगों के लिए नाम

आपको बता दें कि, संदीप सिंह (Sandeep singh send Legal Notice to Arnab goswami) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर नोटिस की पूरी कॉपी शेयर की है. इसमें सि’लसि’लेवार तरीके से सारी बातें लिखी हैं. नोटिस में कहा गया- 3 अगस्त को गणेश हिवारकर नाम के एक इंसान ने सुशांत से अपने रि’श्ते के बारे में बात की लेकिन संदीप के खिलाफ एक भी बात नहीं की। बाद में चैनल ने उसी आदमी का चेहरा धुं’ध’ला कर एक स्टिं’ग चलाया जहां वो ये कहता दिखता है कि दिशा और सुशांत का केस जुड़ा है, सुशांत ने संदीप को फोन कर बताया था कि, वो दिशा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखेगा और संदीप ने ये बात और कई लोगों को बताई जिसके बाद 13 की रात कई लोग सुशांत के घर गए। सुशांत ने 50 सिम बदले, वगैरह।

sandeep singh vs Arnab Goswami

आगे इस नोटिस में लिखा गया- 20 अगस्त को केवल संदीप सिंह को टा’र्गेट करते हुए एक स्टोरी चलाई गई. जहां कहा गया कि संदीप सिंह ने एंबुलेंस को सारे ईशारे दिए, अं’ति’म सं’स्का’र का सारा काम अपने हाथ में ले लिया और पुलिस को इशारे किए। जिस जर्नलिस्ट ने ये स्टोरी की, उसने बाद में माना कि ये सब उसने अर्णब गोस्वामी के द’बा’व में किया।

अर्नब गोस्वामी के खिलाफ खड़ा हुआ पूरा बॉलीवुड!

गौरतलब है कि, हाल ही में पूरा बॉलीवुड ही अर्नब के खिलाफ कोर्ट पहुंचा था. रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी की रिपोर्टिंग को लेकर अब बॉलीवुड काफी गुस्से में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने न्यायालय से फिल्म उद्योग के खिलाफ क’थि’त तौर पर ‘‘गैर जिम्मे’दारा’ना और अप’मानज’नक टि’प्पणि’यां’’ करने या प्रकाशित करने से रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ को रोकने का अनु’रोध किया है. साथ ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर उनके सदस्यों का ‘मीडिया ट्रा’यल’ रोकने का भी आग्रह किया है.

Bollywood vs Arnab goswami

बताया जा रहा है कि, कोर्ट पहुंचने वालों में चार फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन और 34 निर्माताओं द्वारा दा’यर वा’द में उद्योग से जुड़े व्यक्तियों की गोपनीयता के अधिकार में ह’स्त’क्षेप करने से उन्हें रोके जाने का भी अनुरोध किया गया है.

क्या आरोप लगाए गए हैं

आपको बता दे कि, डीएसके कानूनी फर्म के जरिये दा’यर वा’द में कहा गया है, ‘‘ये चैनल बॉलीवुड के लिए अ’त्य’धिक अप’मानज’नक शब्दों और उ’क्ति जैसे ‘गं’दा’, ‘‘मै’ला’ ‘ड्र’गी’ का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये चैनल ‘यह बॉलीवुड है जहां गंद’गी को साफ करने की जरूरत है’, ‘अरब के सभी इत्र बॉलीवुड की बद’बू को दूर नहीं कर सकते हैं’, ‘यह देश का सबसे गं’दा उद्योग है’ आदि उ’क्ति’यों का इस्तेमाल कर रहे है. ऐसे में इनपर ए’क्शन लिया जाए साथ ही इनकी इस तरह की रिपोर्टिंग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया जाए.

Leave a Comment