Social Media: आखिर किसको थम्ब्स अप दिखा रहा था संदीप..? लोग बोले- CBI गिर’फ्तार करो

सुशांत मामले की जांच सीबीआई की स्पेशल टीम ने शुरू कर दी है. अधिकारियों के वहां पहुंचते ही अब हर किसी में हल’चल देखने को मिल रही है. पहले सीबीआई ने सुशांत के कुक को पूछताछ के लिए बुलाया और उसके बाद अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज किये गए हैं। तो वहीं अब सुशांत के दोस्त संदीप सिंह (Sushant friend Sandeep singh) को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर अब संदीप को अ’रेस्ट किये जाने की मांग भी उठने लगी है.

आपको बता दें कि, यह वही संदीप है जो खुद को सुशांत का दोस्त बता रहा था, लेकिन काफी समय से उनसे मिला तक नहीं था. हैरान करने वाली बात यह है कि, संदीप ही वो पहला शख्स था जो सबसे पहले घ’टना के बाद वहां पहुंच गया था.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ संदीप को गिर’फ्तार करो

संदीप का वो वीडियो जिसमे वह घ’टना के बाद सुशांत के घर पहुंचा। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों की ओर कुछ इशारा (Sandeep singh Show Thumbs Up) करता नजर आया. इसको देखकर अब हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर लगातार सवाल कर रह है. इसी बीच अब लोगों #ने CBIAr’restSandeep ट्रेंड करा दिया है और लोग डिमांड कर रहे हैं कि, संदीप को जल्द गिर’फ्तार किया जाए.

लोगों के मन में यह सवाल बार बार आ रहा है कि, आखिर संदीप किसको थम्ब्स अप (Sandeep who Thumbs up yo Whim) का इशारा कर रहा था. आखिर इसके पीछे वजह क्या रही होगी। ऐसे में अब संदीप की इस सं;दिग्ध हर’कत से वह सवालों के घेरे में आ गया है और अब गिर’फ्तारी की मांग भी तेज हो गई है. जाहिर है सीबीआई भी जल्द इन सभी लोगों से पूछताछ करेगी।

संदीप किसको दिखा रहा था थम्ब्स अप

संदीप को लेकर अब कई स्वाल उठ रहे हैं. साफ है कि, अब वह जल्द ही सीबीआई की र’डा’र पर आने वाला है. जो शख्स लंबे समय से सुशांत से दूर था और बिल्कुल बातचीत नहीं हो रही थी. वह अचानक घ’टना के बाद पहुँच जाता है. यही नहीं वह वहां पहुंचने के बाद कुछ सं’दि’ग्ध हर’कत (Sandeep singh show thumbs up to Mumbai Police) करता दिखाई देता है. रिपब्लिक टीवी को एक फु’टे’ज हाथ लगा है जिसमे देखने को मिल रहा है कि, संदीप वहां पहुंचा था. इसके बाद उसने मुंबई पुलिस की ओर बढ़ते हुए थम्ब्स अप का इशारा किया।

Sandeep singh thumbs up to Mumbai Police

सीबीआई ने मुंबई पुलिस से लिया सुशांत का मोबाईल

सीबीआई के मुंबई पहुँचते उन्होंने अधिकारियों को मोबाईल और लैपटॉप समेत अन्य सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं. बताया जा रहा है कि, सीबीआइ ने मुंबई पुलिस के डीसीपी से भी पूछताछ की और उनसे सभी पेपर लिए. आपको बता दें कि, सीबीआई सुशांत से जुड़े सभी दस्तावेज और सबू’त इक’ठ्ठा करने में लगी हुई है. कहा जा रहा है कि, आज ही सीबीआई रिया से भी पूछताछ करेगी। तो वहीं यह बताया जा रहा है कि, अधिकारियों ने अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं.

Leave a Comment