भारत पाक मैच से पहले सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा! जाने क्या है इसके पीछे बड़ा कारण

भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने होने वाले हैं. यह नजारा दुबई में देखने को मिलने वाला है, जी हां हम बात कर रहे हैं टी 20 वर्ल्ड कप के सबसे खास मुकाबले की जिसपर दुनिया भर की नजर रहने वाली है. दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित टी 20 विश्व कप 2021 का मुकाबला होना है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रया लगातार आ रही हैं. लोगों में काफी दिलचस्प भी दिख रही है. इस बीच अब एक दिलचस्प मामला सामने आया जब सानिया मिर्जा ने इस मुकाबले वाले दिन एक चीज न करने की बात कही.

जी हां सानिया ने बताया कि, इस मुकाबले वाले दिन सोशल मीडिया से ब्रेक ले लेंगी. अब वह ऐसा क्यों कर रही हैं इसके पीछे की वजह तो कई लोग जानते हैं, हर बार की तरह लोग फिर उनसे सवाल करेंगे और उनको ट्रोल करेंगे।

भारत पाक मैच से पहले सानिया मिर्जा ने किया यह काम

हालांकि इसकी क्या वजह है सानिया ने यह भी बताया है. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, सानिया ऐसा क्यों करने वाली हैं.

ऐसे में इन सब चीजों से बचने के लिए शायद सानिया ने यह फैसला लिया है. गौरतलब है कि, सानिया ने पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक से शादी की है. इस मुकाबले को लेकर सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्लिप पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा कि उनके फैसले के पीछे ‘बड़ी वजह’ है।

भारत पाक मैच से पहले सानिया मिर्जा ने किया यह काम

जाहिर है पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ अपनी शादी के कारण, वह अक्सर भारत-पाकिस्तान के खेल के दौरान ट्रोल्स का सामना करती हैं. इस बीच सानिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लिखा है: “मैं भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दिन सोशल मीडिया और इसकी कड़वाहट से दूर हो रही हूं.” वहीं सानिया की इस रील पर प्रतिक्रिया करते हुए, जिसे “अलविदा” कैप्शन दिया गया है, भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने लिखा, “अच्छा विचार।”

इस बीच, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्थिरता को ‘सिर्फ एक और खेल’ कहा है, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उनका पक्ष विश्व कप में पहली बार अपने पड़ोसियों को हराने के लिए आश्वस्त है. भारत, पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप रिकॉर्ड को देखते हुए, प्रबल दावेदारों की शुरुआत करेगा।

Video के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.instagram.com/reel/CVFkcBzjzDa/?

वहीं इस मुकाबले को लेकर सियासी बयानबाजी भी देखने को मिली. कई नेताओं ने कहा कि, इस मुकाबले को न होने देने दिया जाये। उधर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (19 अक्टूबर) को मांग की कि भारतीय क्रिकेट टीम को दुबई में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच से बाहर हो जाना चाहिए.

इससे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि भारत को टी20 विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना होगा क्योंकि कोई भी टीम आयोजित टूर्नामेंट में दूसरी टीम से खेलने से इंकार नहीं कर सकती है.

Sania react on India Pak match

आगामी टी 20 विश्व कप में विराट कोहली की भारत और बाबर आजम की अगुवाई वाले पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित हाई-ऑक्टेन क्लैश 24 अक्टूबर को दुबई में होगा. हर क्रिकेट फैन के साथ ही करोड़ों आम लोगों की नजर भी इस मुकाबले का इन्तजार कर रही हैं.

Leave a Comment