एक तरफ जहां सुशांत सुसा’इड मामले की इन्वे’स्टिगेशन को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. तो वहीं अब उनसे जुड़ा एक पुराना मामला सुर्ख़ियों में आ गया है. बताया जा रहा है कि, कुछ समय पहले सुशांत पर MeToo के तहत आ’रोप लगे थे. वहीं अब इसको लेकर अभिनेत्री (Sanjana sanghi open up on sushant) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और मामले की पूरी सच्चाई बता दी.
संजना ने कहा- यब सब झूठ है
जी हां एक तरफ जहां सुशांत (Sushant rajput) के फैंस लगातार उनको न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. तो इसी बीच अब उनसे जुडी एक है’रान करने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत जब अपनी एक फिल्म की शू’टिंग कर रहे थे. तो उस दौरान उनका नाम भी MeToo में सामने आया था। कहा जा रहा था कि फिल्म ‘दिल बेचारा’ की शू’टिंग के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana sanghi) संग बद’तमी’जी की है। वहीं उनसे जुड़ी कुछ कहानियां मीडिया में आई थीं। हालांकि संजना ने अब इस मामले को लेकर न्यूज पोर्टल पिंकविला से बातचीत में यह साफ किया है कि सुशांत ने उनके साथ कोई ब’दतमी’जी नहीं की।
अभिनेत्री संजना (Sanjana sanghi Opens up On Sushant MeToo case) कहती हैं कि जब यह बात सामने आई तो सभी को लगा कि सुशांत को इससे बहुत परे’शानी हुई। लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं भी उस समय बहुत डि’स्टर्ब हो गई थी। हम दोनों सच्चाई जानते थे। मुझे पता है कि वह मेरे लिए क्या मायने रखते थे। सुशांत भी जानते थे कि हम दोनों की बॉन्डिंग कैसी है और यही मायने रखता है। हम लोग रोज सेट पर शू’टिंग के लिए होते थे। जब एक दो ऐसे आ’र्टिकल आते हैं तो आप ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन यह काफी निराश करने वाला था कि लोग कुछ भी बोल देते हैं.