बंगाल में ममता बनर्जी की शानदार वापसी हो गई है. तो दूसरी तरफ भाजपा की पूरी मेहनत धरी की धरी रह गई. नतीजों से पहले जहां अमित शाह से लेकर प्रधानमंत्री खुद अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे थे. वो अब परिणाम के बाद पूरा उल्टा नजर आ रहा है. टीएमसी को पिछले चुनाव से भी अधिक सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इस जीत के बाद से हर कोई ममता बनर्जी को बधाई दे रहा है. इस बीच संजय राउत (Sanjay Raut) से लेकर अरविन्द केजरीवाल तक ने उनको बधाई दी.
बंगाल में टीएमसी की इतनी शानदार जीत की तो खुद टीएमसी के नेताओं को भी शायद इतना भरोसा नहीं होगा। बहरहाल अभी सभी सीटों पर जीत का एलान नहीं हुआ है, लेकिन नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं.
ममता बनर्जी प्र’चं’ड बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रही हैं. ममता की इस जीत से विपक्ष के सभी नेता उनको शुभकामनायें दे रहे हैं.
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal Congratulate Mamta Banerjee) ने तो सुबह रुझानों को देखने के बाद ही उनको बधाई प्रेषित कर दी थी. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- इस शदनार जीत के लिए ममता दीदी को बधाई। क्या मुकाबला था..शानदार, बंगाल की जनता को भी शुभकामनायें।
वहीं दूसरी तरफ संजय राउत ने ममता बनर्जी की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- बधाई हो बंगाल की शेरनी। इसके साथ ही राउत ने दीदी ओ दीदी भी लिखा है. जाहिर है प्रधानमंत्री मोदी जब भी बंगाल में सभा को संबोधित करते थे तो. इसी तरह से ममता बनर्जी पर निशाना साधते थे. वहीं अब लोग सोशल मीडिया पर भी ‘दीदी ओ दीदी’ की जगह ‘दीदी ही दीदी’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आपको बता दें कि, भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी ममता बनर्जी की इस जीत पर उनको बधाई दी है. इसके अलावा अन्य नेता भी लगातार ममता बनर्जी को बधाई व शुभकानाएं दे रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी उनको शुभकामनायें देने के साथ ही इसे किसानों की नैतिक जीत बताई है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा- चुनाव परिणाम किसानों की नैतिक जीत, तीनो कृषि कानून रद्द करें भारत सरकार अन्यथा संघर्ष और तेज होगा।
यानी अब टिकैत एक तरह से फिर से सरकार को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी वह कह चुके हैं कि, जब तक कृषि कानून वापस नहीं हो जाते तब तक किसानों का आंदोलन रुकने नहीं वाला है. इस ट्वीट पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी बातों का समर्थन करते दिख रहे.