बॉलीवुड के बाबा संजू बाबा यानी संजय दत्त का एक नया लुक काफी चर्चा में है. हाल में रिलीज किये गए इस लुक को देखकर फैन्स क्रेजी हो गए और उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे. KGF के बाद अब फिर से वह वक बेहद दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. वह जिस LEO Movie में जल्द नजर आने वाले हैं. यह साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म है. तो आइये आपको बताते हैं इस फिल्म की रिलीज डेट से लेकर स्टार कास्ट और बजट से जुडी सभी डिटेल.
एंटनी दास नाम का किरदार करेंगे संजय दत्त
तमिल सिनेमा के दिग्गज निर्देशक लोकेश कनकराज LEO Movie बना रहे हैं. इस फिल्म से अब संजय दत्त का लुक जारी किया गया है. यह बहुत ही धांसू और दमदार नजर आ रहा है. इसको देखते ही हर तरफ से फैन्स बस तारीफ करते नजर आ रहे हैं. जाहिर है इससे पहले केजीएफ और शमशेरा में अपने किरदार से संजू बाबा ने दिल जीता था.
वहीं अब वह एंटनी दास नाम के व्यक्ति का किरदार निभाते हुए LEO में धमाल मचाने जा रहे हैं. अब उनका किरदार क्या है यह तो ट्रेलर को देखकर ही अंदाजा लगेगा. फिलहाल लुक ने देश भर के दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्साह पैदा कर दिया है. अब फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है.
LEO Movie स्टार कास्ट
फिल्म में तमिल सिनेमा के सबसे बड़े स्टार थलापति विजय लीड रोल में हैं. उनके अपोजिट संजय दत्त हैं. इसके अलावा फिल्म में दिग्गज अभिनेता कमल हासन समेत अन्य स्टार भी हैं. ऐसे में अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, यह फिल्म साउथ इंडस्ट्री पर कितना धमाल मचाने वाली है. बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो यह फिल्म 19 अक्टूबर को आने वाली है. वहीं फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
Meet #AntonyDas 🔥🔥
A small gift from all of us to you @duttsanjay sir! It was indeed a pleasure to work with you!🤜🤛#HappyBirthdaySanjayDutt ❤️#Leo 🔥🧊 pic.twitter.com/UuonlCF3Qa— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) July 29, 2023
हिंदी में भी अगर सही से प्रमोशन हुआ और जनता के बीच फिल्म का मैसेज पहुंचा तो यहाँ भी काफी अच्छा कर सकती है. कमल हासन और थलापति की पिछली फिल्मों ने साउथ सिनेमा में ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड बनाये हैं. विजय की वरिसु हो या फिर बीस्ट और कमल हासन की विक्रम ने रिकॉर्ड बिजनेस किया था.