कोर्ट द्वारा सुप्रीम फैसला सुनाये जाने के बाद हर कोई ख़ुशी जता रहा है. सुशांत मामले की जांच करने के आदेश CBI को दे दिए गए. शेखर सुमन से लेकर कंगना तक हर कोई ग’दग’द हो उठ है. इसी बीच अब शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay raut on SC Order) और अनिल देशमुख का भी बयान आ गया है.
सुप्रीम फैसले के बाद अब संजय राउत का चेहरा उत’रा हुआ नजर आ रहा है. उनका कहना है कि, मैं जवाब देना उचित नहीं समझता।
राउत बोले- मैं जवाब देने का का’बिल नहीं
जी हां कोर्ट के सुप्रीम फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार में हल’चल बढ़ गई है. शिवसेना नेता संजय राउत जो अब तक बया’नबा’जी कर रहे थे और परिवार पर ग’लत आ’रोप लगा रहे थे. वहीं अब जांच सीबीओआई को सौंपे जाने के बाद अब वह घब’रा से गए हैं. जब मीडिया ने उनसे पूछताछ की तो उनका चेहरा लट’का हुआ नजर आ रहा था.
वह कहते हैं कि, मैं कोर्ट के फैसले पर जवाब देना उचित नहीं समझता। क्योंकि मुंबई पुलिस और अधिकारी इसपर अपना जवाब देंगे। मैं जवाब देने के लिए खुद को फिट नहीं समझता हूं. वहीं इन नेताओं के ब्यान से अब ऐसा लग रहा है कि, यह लोग काफी घब’राये हुए नजर आ रहे हैं.
अंकिता लोखंडे ने जताया कोर्ट का आभार
कोर्ट के सुप्रीम फैसले पर देश के लोग खुशी से झू’म उठे हैं. हर कोई आभार जता रहा है. इसी बीच अंकिता लोखंडे ने भी ख़ुशी जताई और कोर्ट का आभार जताया है. अंकिता ने ट्वीट कर लिखा- आज सच की जीत हुई और हम बेहद खुश हैं. उन्होंने लिखा- एक कदम जीत की और. आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर ख़ुशी की लह’र सी दौ’ड़ पड़ी है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
कोर्ट का फैसला सुन खुशी से झू’म उठे शेखर सुमन
जी हां पिछले काफी समय से लगातार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद किये हुए. अभिनेता शेखर सुमन आज ख़ुशी से ग’दग’द हो उठे हैं. सपोर्ट कोर्ट द्वारा बड़ा फैसला सुनाते हुए सुशांत मामले की जांच के लिए सीबीआई को मंजूरी दे दी. इस फैसले को सुनकर हर कोई खुशी से झू’म उठा है. तो वहीं शेखर ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट कर ख़ुशी जताई।
शेखर ने एक GIF शेयर की जिसमे लोग कोर्ट का सम्मान करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- देश की जनता को बहुत बहुत शुभकामनाएं.. कोर्ट ने लोगों की आवाज सुनी। हम बहुत खुश हैं. यही नहीं इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं.