एक तरफ जहां सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव पर बनी हुई हैं. तो उधर महाराष्ट्र में भी हल’चल तेज है. एक तरफ जहां शिवसेना और भाजपा के बीच जुबानी जं’ग देखने को मिल रही है. तो इधर हाल ही में महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार में ही तनातनी की खबरें भी सामने आईं. इसको लेकर उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना भी साधा। तो दूसरी तरफ संजय राउत (Sanjay Raut) राहुल गांधी की तारीफ़ भी करते नजर आये. उन्होंने कहा कि, राहुल से देश के लोगों को काफी उम्मीद है. साथ ही राउत ने अपनी पार्टी के देश भर में विस्तार की भी बात कही.
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन की सरकार है. लेकिन ऐसी खबरें लगातार सामने आती रहती हैं कि, इन पार्टियों के बीच आपस में ही कई बार आरोप प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल जाता है.
इसी बीच हाल ही में संजय राउत (Sanjay Raut Praise Rahul) ने राहुल की तारीफ़ करने के साथ ही अपनी पार्टी के विस्तार की भी बात कही. रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य में कुछ लोग अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है. लेकिन उन्हीं की पार्टी में एक नेता अपने दम पर ल’ड़’ने की बात करता है तो दूसरा इससे अलग राय रखता है. यह एक प्रकार का मतभेद है, कंफ्यूजन है. कोई भ्रम नहीं रहे इसलिए पहले वे अपने अंदरुनी उलझनों से बाहर आएं तब अपने दम पे चुनाव लड़ने की बात करें.
आगे संजय राउत ने कहा कि शिवसेना हमेशा से ही अपने दम पर ही ल’ड़’ती आई है. चुनावों में गठबंधन होते हैं, लेकिन पार्टियों को चुनाव अपने दम पर ही ल’ड़’ना पड़ता है. वो चाहे महाराष्ट्र की अ’स्मि’ता का प्रश्न हो, शिवसेना के अस्तित्व का प्रश्न हो, शिवसेना हर ल’ड़ा’ई के लिए तैयार है. ऐसे में एक तरफ जहां राउत कांग्रेस की आलोचना भी कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ उन्होंने राहुल की तारीफ़ भी की. उन्होंने कहा कि, राहुल लगातार मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. वह ही एक अकेले नेता हैं जो केंद्र से सवाल करते हैं.
साथ ही राउत ने बीते दिनों यह भी कहा था कि, उनकी पार्टी अब देश भर में विस्तार करेगी। वहीं गठबंधन में हो रह हल’चल को लेकर वह कहते हैं- यह वक्त चुनाव के बारे में सोचने का नहीं है. कोरोना का’ल में हम सबको मिलकर यानी पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर जनता के दु:ख-दर्द को दूर करने के बारे में सोचना चाहिए.
अगर हमने ऐसा नहीं किया अपनी-अपनी पार्टियों के विस्तार के बारे में ही सोचते रहे तो हमारी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ठीक ही कहा है कि जनता हमें चप्पलों से मा’रेगी. उद्धव ठाकरे ने सभी पार्टियों के लिए यह शब्द कहा है.
दरअसल बीते दिन शिवसेना स्थापना दिवस पर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस का नाम लिए बिना यह कहा कि कोरोना का’ल में जबकि जनता अस्वस्थ है, परेशान है, जो सिर्फ चुनाव जीतने के लिए ‘स्वबल’ (अपनी-अपनी देखना) की बात करेगा जनता उन्हें च’प्प’लों से मा’रे’गी.