कोर्ट द्वारा सुप्रीम फैसला (Supreme court Allow CBI) सुनाये जाने के बाद हर कोई ख़ुशी जता रहा है. राजनेता से लेकर सेलिब्रिटी हर कोई ख़ुशी जाहिर कर रहा है. तो वहीं बार बार सीबीआई जाँच का वि’रोध जताने वाले महाराष्ट्र के गृह मंत्री और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay raut react on SC order) की भी इसपर प्रति’क्र’या आई है.
लेकिन दोनों के बयान काफी हैरा’न करने वाले हैं. ऐसा लग रहा है कि, अब यह घब’राये से नजर आ रहे हैं.
राउत बोले- मैं जवाब देने का का’बिल नहीं
जी हां कोर्ट के सुप्रीम फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार में हल’चल बढ़ गई है. शिवसेना नेता संजय राउत जो अब तक बया’नबा’जी कर रहे थे और परिवार पर ग’लत आ’रोप लगा रहे थे. वहीं अब जांच सीबीओआई को सौं’पे जाने के बाद अब वह घब’रा से गए हैं. जब मीडिया ने उनसे पूछताछ की तो उनका चेह’रा ल’ट’का हुआ नजर आ रहा था.
वह कहते हैं कि, मैं कोर्ट के फैसले पर जवाब देना उचित नहीं समझता। क्योंकि मुंबई पुलिस और अधिकारी इसपर अपना जवाब देंगे। मैं जवाब देने के लिए खुद को फिट नहीं समझता हूं. वहीं इन नेताओं के ब्यान से अब ऐसा लग रहा है कि, यह लोग काफी घब’राये हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं अनिल देशमुख ने कहा कि, वह कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश की कॉ’पी देख लेंगे उसके बाद ही कुछ बोलेंगे।
संबित बोले- अब जल्द सुनने में आएगा सरकार जा रिया है
जी हां जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है उसके साथ ही अब महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे पर लोगों ने नि’शाना सा’धना शुरू कर दिया है. नेताओं ने एक तरफ से अब महाराष्ट्र सरकार को घे’रने का काम शुरू कर दिया है. इसी बीच संबित पात्रा ने भी उद्धव सरकार पर तं’ज क’सा है.
संबित ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर तं’ज क’सा और लिखा- पहले महाराष्ट्र सरकार सो “रिया” था,..फिर संजय राउत सुशांत परिवार को धो “रिया” था, अब मुंबई में सरकार रो “रिया” है. दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा “रिया” है। यही नहीं उन्होंने इसके साथ ही #महाराष्ट्रसरकाररो रिया_है का इस्तेमाल भी किया है.