शिवसेना नेता संजय राउत एक बार फिर अपने बयान के वजह से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दरअसल इस बार संजय (Sanjay raut takes on BJP) ने अर्नब के केस को लेकर भाजपा पर नि’शा’ना सा’धा है. राउत ने कहा- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं दि’वं’गत अन्वय नाइक के परिवारों के बीच जमीन के सौ’दे का आरोप अलीबाग के इंटीरियर डिजाइनर के आ’त्मह’त्या मामले की जांच की दिशा बदलने का प्रयास है.
संजय राउत ने भाजपा पर नि’शा’ना सा’धा और पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की उनके दावे को लेकर आलोचना की. दरअसल सोमैया ने बुधवार को दोनों परिवारों के बीच जमीन के सौ’दे का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी.
महाराष्ट्र में हम भाजपा को अगले 25 साल तक नहीं आने देंगे!\
जाहिर है शिवसेना नेता (Sanjay raut takes on BJP) लगातार भाजपा को नि’शा’ने पर लेने का काम कर रहे हैं. ऐसे में अब राउत ने अन्वय नाइक के मुद्दे को लेकर भाजपा पर पल’टवा’र किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में मुख्य विप’क्षी द’ल पर हम’ला करते हुये राउत ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी लगातार 25 सालों तक स’त्ता से बाहर रहे. ‘
संवाददाताओं से बातचीत में राउत आ’पा खो बैठे और उन्होंने भाजपा को ‘सेठजी की पार्टी’ और सोमैया को ‘व्यापारी’ करा’र दिया. राउत ने कहा, ‘सेठजी की पार्टी के प्रवक्ता उस म’रा’ठी महिला के बारे में बोलने के लिये तैयार नहीं हैं जो विध’वा हो गयी.
राउत बोले- अर्नब को बचाना चाहती है भाजपा
राउत ने कहा, ‘वह और उनकी बेटी न्याय की गु’हा’र लगा रही हैं और जब हम उन्हें न्याय दिलाना सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं. तो ये लोग आ’त्मह’त्या की जांच की दिशा मोड़ने के लिये आरोप लगा रहे हैं. यह एक गं’भी’र मस’ला है.’ राज्य सभा सदस्य ने दावा किया कि 2014 में दोनों परिवारों के बीच कानूनी तौर पर भूमि का सौ’दा हुआ था.
तो वहीं शिवसेना नेता राउत ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर प’रो’क्ष रूप से क’टा’क्ष करते हुए कहा कि सेठजी की पार्टी आरो’पी को बचाना चाहती है. गोस्वामी एवं दो अन्य के खिलाफ नाइक एवं उनकी मां को क’थि’त रूप से आ’त्मह’त्या के लिये उक’साने का आरोप लगाया गया है.