शिवसेना नेता संजय राउत अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. वहीं पिछले लंबे समय तक साथ रही बीजेपी और शिवसेना के नेताओं में जुबानी जं’ग भी लगातार जारी है। ऐसे में अब संजय राउत (Sanjay raut Takes on BJP) ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया और कहा कि, देश को जब भी जरूरत होगी। उनकी पार्टी हिंदुत्व का तल’वार भां’जते हुए आगे आ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह और उनकी पार्टी हमेशा हिंदुत्ववादी थी और रहेगी।
शिवसेना नेता ने एएनआई से कहा, ”हमें हमारा हिंदुत्व सर्टिफिकेट किसी पार्टी से लेने की जरूरत नहीं है। हम हिंदुत्ववादी थे, हैं और हमेशा रहेंगे। हम (Sanjay raut takes on BJP) उनकी तरह हिंदुत्व राजनीति नहीं करते हैं। जब भी देश को हमारी जरूरत होगी, शिवसेना हमेशा हिंदुत्व का तल’वार लह’राते हुए आगे आ जाएगी।”
आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब राउत ने हिंदुत्व को लेकर बीजेपी पर नि’शा’ना साधा है। 16 नवंबर से महाराष्ट्र सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों को दोबारा खोले जाने की घोषणा के बाद बीजेपी ने इस कदम को हिंदुत्व की जीत बताया था। इसके बाद राउत ने कहा, ”यह किसी की जीत या हार नहीं है।” शिव सेना नेता ने पार्टी पर यह कहते हुए नि’शा’ना साधा कि इन्हें (धार्मिक स्थलों को) पीएम मोदी के निर्देश पर बंद किया गया था।
मंदिरों को बंद रखने का फैसला भी PM का था
राउत अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं- ”लॉकडाउन पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लगाया गया था और मंदिरों को बंद रखने का फैसला भी उनका था। इसलिए कोई वजह नहीं है कि बीजेपी इस मामले में हिंदुत्व की जीत के लिए क्रेडिट ले। मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री को ऐसे लोगों को हार और जीत का मतलब बताना होगा।”
राउत ने यह भी जोर दिया कि पूजा स्थलों को खोलने में केंद्र सरकार की ओर से घोषित एसओपी का पालन किया जा रहा है।
BJP श्रेय लेने की कोई जरूरत नहीं है
राउत ने कहा, ”सरकार की ओर से तैयार एसओपी का स’ख्ती से पालन करने की जरूरत है। श्रेय लेने की कोई जरूरत नहीं है। यह भगवान की मर्जी थी कि लोग घरों में रहें और यह भी उनकी ही इच्छा है कि सावधानी के साथ पूजा स्थलों को दोबारा खोला जाएगा।”
कोरोना महा’मा’री की वजह से कई महीनों तक बंद रहने के बाद महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थलों को सोमवार से खोल दिया गया है।
हम भाजपा को अगले 25 साल तक आने नहीं देंगे
जाहिर है शिवसेना नेता (Sanjay raut takes on BJP) लगातार भाजपा को नि’शा’ने पर लेने का काम कर रहे हैं. हाल ही में अब राउत ने अन्वय नाइक के मुद्दे को लेकर भाजपा पर पल’टवा’र किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में मुख्य विप’क्षी द’ल पर हम’ला करते हुये राउत ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी लगातार 25 सालों तक स’त्ता से बाहर रहे. ‘
संवाददाताओं से बातचीत में राउत आ’पा खो बैठे और उन्होंने भाजपा को ‘सेठजी की पार्टी’ और सोमैया को ‘व्यापारी’ करा’र दिया.