पिछले काफी दिनों से अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने संजय राउत फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने कंगना को लेकर कुछ नहीं कहा है. बल्कि कुछ ऐसा कह दिया जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल आज राउत (Sanjay raut talk about Bhabhi ji Papad) सदन में कोरोना के मु’द्दे पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने भाभी जी के पापड का जिक्र किया जिसको सुनकर हर कोई हंसने लगा.
वहीं सोशल मीडिया पर भी अब इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर क्या है यह पूरा मामला।
भाभी जी के पापड़ खाकर सही हो रहे लोग?
कंगना को लेकर दिए गए बयानों की वजह से आलोचना का सामना कर रहे संजय राउत (Sanjay raut Bhabhi Ji ke papad) एक बार फिर चर्चा में हैं.
दरअसल संजय ने हाल सदन में आज अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के ‘भाभीजी के पापड़’ वाले बयान पर तं’ज क’स’ते हुए कहा, ‘‘मैं सदस्यों से पूछना चाहता हूं कि इतने सारे लोग आखिर कोरोना से रिकवर कैसे हुए? क्या लोग भाभीजी के पापड़ खाकर ठीक हो गए? यह कोई राजनीतिक ल’ड़ा’ई नहीं है बल्कि यह लोगों की जिंदगी बचाने की ल’ड़ा’ई है.”
भाभी जी के पापड का क्या है माजरा
बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन राम मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वह एक निजी कंपनी का ‘भाभी जी’ पापड़ को लॉन्च करते हुए कह रहे हैं कि इस पापड़ से इम्यु’नि’टी स्ट्रॉं’ग होगा. अब इस बात को लेकर संजय राउत ने उनपर तं’ज क’सा है और अपना जवाब दिया।
वहीं अब संजय के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. साथ ही हर कोई इसको लेकर मजेदार मीम्स शेयर कर रहा. जाहिर है इससे पहले भी इस तरह के कई बयान दे चुके हैं जिसको सुनकर लोग लो’टपो’ट हो गए.
संजय राउत ने कंगना को लेकर दिया था बयान
कंगना के मुंबई पहुंचने और उनके बयानों को लेकर राउत (Sanjay raut react on kangana statement) की पहली प्रतिक्रिया आ गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय राउत ने कहा- उन्होंने कभी कंगना रनौत को धम’की दी ही नहीं।
मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से करने पर उन्होंने सिर्फ आ’प’त्ति जताई थी। संजय राउत ने कहा, ‘कंगना, मुंबई में रह सकती हैं। मेरा बीएमसी की का’र्रवा’ई में कोई लेना देना नहीं है। मैंने कभी कंगना रनौत को ध’म’की नहीं दी। मैंने सिर्फ अपना गु’स्सा जाहिर किया, वह भी उनके द्वारा दिए गए बयान पर। बीएमसी ने जो किया उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं। मेरे लिए वि’वा’द ख’त्म हो चुका है। कंगना का मुंबई में रहने के लिए स्वागत है।’