MSP था है और रहेगा पर संजय सिंह ने कहा- PM झूठे थे, हैं और रहेंगे..वो कभी सच बोल ही नहीं सकते

कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन को करीब 90 दिन होने जा रहे हैं. इधर राजनीतिक दल के नेता भी लगतार मोदी सरकार पर हम’लावर नजर आ रहे हैं. वहीं किसानों की महापंचायतें भी हो रही हैं और इसमें लाखों की संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. दूरी तरफ कई नेता किसानों के मुद्दे को लेकर पीएम पर निशाना साध रहे हैं. इस कड़ी में आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh Takes on PM Modi) ने अब बड़ा हम’ला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा झूठा बता दिया।

दरअसल संजय सिंह एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम के एमएसपी वाले वादे का जिक्र करते हुए उनपर निशाना साधा। दरअसल कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने किसानों को आश्वासन दिलाया था कि, एमएसपी था, अभी है और आगे भी जारी रहेगा। इस बयान पर संजय सिंह ने बड़ी बात कह दी है.

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री को बताया सबसे बड़ा झूठा इंसान

गौरतलब है कि, पिछले काफी समय से कृषि आंदोलन का मुद्दा गरमाया हुआ है और इसके लेकर सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश में भी पार्टियां मोदी सरकार को घे’रने में लगी हुई हैं. अब संजय सिंह ने बड़ा हम’ला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को झूठा इंसान बता डाला है.

दरअसल संजय सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को संजय सिंह ने भी ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि, हमारे प्रधानमंत्री जी ऐसे इंसान हैं जो कभी भी सच तो बोलते ही नहीं हैं. तो हम उनपर कैसे विशवास कर लें कि, MSP था है और रहेगा। हम तो यह कहेंगे कि, वो सबसे बड़े झूठे थे, हैं और झूठे रहेंगे। संजय आगे कहते हैं- सरकार ने 15 लाख का वादा किया था आये क्या, 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था मिले क्या। ऐसे में अब जनता का उनपर से विश्वास हट गया है.

बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/_AjitTyagi/status/1363841550086643718

किसान आंदोलन के साथ महापंचायत भी जारी

उधर कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों का कहना है कि, जब तक यह कानून वापस नहीं लिए जाते हैं. तब तक वह वापस नहीं जाने वाले हैं. अब इस आंदोलन के साथ-साथ कई शहरों में एक के बाद एक महापंचायत भी हो रही हैं. इसमें लाखों की संख्या में किसान पहुंच रहे.

राकेश टिकैत ने भरी हुंकार
Image credit: Google

यही नहीं किसान नेताओं के साथ ही राजनीतिक दलों की भी महापंचायतें हो रही हैं. प्रियंका गांधी से लेकर राहुल गांधी और जयंत चौधरी समेत कई नेता इन पंचायतों में पहुंच रहे हैं. सभी किसानों के मुद्दे को जोर शोर से उठा रहे हैं और उनके साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव में आखिर किसान किसका साथ देते हैं.

Leave a Comment