बॉलीवुड स्टार लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पहल कर रहे हैं. एक तरफ जहां सोनू सूद ने सभी प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की जिम्मेदारी उठा ली है. तो वहीं कई अन्य स्टार्स भी लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी बीच अब एक बार फिर संजू बाबा (Sanju baba) ने पहल की है. अब उन्होंने मुंबई के लोगों के लिए जीवनरेखा माने जाने वाले डब्बेवालों (Mumbai dabbewala) की मदद को हाथ बढ़ाया है.
डब्बेवाले मुंबई की जीवन रेखा हैं, इनकी मदद करनी चाहिए
गौरतलब है कि, मुंबई में डब्बेवालों (Mumbai dabbawala) का काफी नाम है. वह रोजाना हजारों लोगों को खाना उपलब्ध कराते हैं. लेकिन लॉक डाउन की वजह से ऑफिस वगैरह सब कुछ बंद है जिसकी वजह से डब्बेवालों का भी काम बंद हो गया है. ऐसे में अब इनकी मदद के लिए संजू बाबा (sanju baba came forward to help dabbawala) ने पहल की है. दरअसल संजू बाबा ने डब्बेवालों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया, जो लॉ’कडाउन के कारण बुरी तरह प्र’भावित हुए हैं. उन्होंने लोकल ट्रेन को पहली, जबकि टिफिन में खाना पहुंचाने वाले डब्बेवालों को मुंबई की दूसरी जीवनरेखा करार दिया.
संजू बाबा (Sanju baba) ने महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख के एक ट्वीट को साझा करते हुए कहा कि, इन्हें हर संभव मदद की जरूरत है. शेख ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ सरकार इस सं’कट के समय में डब्बेवालों की सहायता कर रही है.’ वहीं संजय दत्त ने ट्वीट किया, ‘ डब्बावाले दशकों से हमारी सेवा कर रहे हैं और बहुत सारे मुंबईकर के लिए खाना ला रहे हैं. अब समय हैं कि हमें आगे आना चाहिए और उनकी सहायता करनी चाहिए.’