कृषि कानून को लेकर किसानों के आंदोलन को 50 दिन से अधिक हो चुका है. किसानों की संख्या भी दिल्ली बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही है और अब किसान ट्रैक्टर परेड की तैयारी कर रहे हैं. जाहिर है किसानों ने 26 तारीख को ट्रैक्टर परेड निकालने की बात कही है और इसके लिए अब अलग-अलग शहरों से किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं. किसानों को फिल्म स्टार्स से लेकर कई अन्य लोगों का साथ भी मिल रहा है. इस कड़ी में अब सपना चौधरी के पति वीर साहू (Sapna chaudhary Husband support Farmers) भी किसानों के समर्थन में खुलकर उतर आये हैं. उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि, हमें अपने किसान भाइयों के साथ खड़ा होना चाहिए।
बता दें कि, किसानों के समर्थन में अब तक कई फिल्म स्टार्स, पंजाबी एक्टर्स और सिंगर सामने आ चुके हैं. कई स्टार्स सिंघु और टिकरी बॉर्डर भी पहुंचे और उन्होंने किसानों के हक़ में आवाज बुलंद की. वहीं अब सपना चौधरी के पति ने भी फेसबुक पर किसानों के समर्थन का एलान किया. साथ ही लोगों से भी ख़ास अपील की है और 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड में आने को कहा.
अब वह समय आ गया जब किसान भाइयों के साथ खड़ा होना चाहिए
सपना चौधरी के पति वीर साहू (Sapna Chaudhary husband Support Farmers) ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, किसान आंदोलन में वह घड़ी आ गई है, जब घर से निकलकर अपने किसान भाईयों के साथ मैदान में आने का सबसे जरूरी मौका आन पड़ा है। साथियों, आप सभी ने अलग अलग तरीके से किसान आंदोलन में अपना सहयोग किया है लेकिन अब 26 जनवरी के लिए घर से निकलकर शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच में शामिल होना आप और हम सब की जिम्मेदारी है.
इसलिए सभी साथी दिल्ली कू’च की तैयारी करें और किसान और मजदूर हितों के लिए एक होकर आगे बढ़ें। वीर ने लिखा- किसानों के हक़ में आवाज उठाने का अब सही समय आ गया है, अब अगर हम उनके लिए नहीं खड़े हुए और किसान हित के लिए एक हों. बता दें कि सपना चौधरी पहले से किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर चुकी हैं। यही नहीं कई अन्य स्टार्स भी किसानों के लिए आवाज उठा रहे हैं और एक के बाद एक लोग सिंघु बॉर्डर पर पहुंच किसानों के हक के लिए सरकार से भी मांग कर चुके हैं.
असली सं’क्रां’ति तो किसानों की जीत के बाद ही मनेगी- साहू
बता दें कि किसानों के समर्थन में वीर साहू की यह पहले फेसबुक पोस्ट नहीं है इससे पहले वीर ने मकर सं’क्रां’ती के मौके पर पोस्ट कर लिखा, असली सं’क्रां’ति तो किसानों की जीत के बाद ही मनेगी। हरियाणा में किसानों के समर्थन में इससे पहले कई दिग्गज हस्तियां अपनी आवाज बुलंद कर चुकी हैं।
वहीं दूसरी ओर कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए सरकार और आंदोलनरत किसानों की नौवें दौर की वार्ता औपचारिक ही साबित हुई। लेकिन हाल ही में 20 जनवरी को हुई बैठक में सरकार की तरफ से किसानों को एक बड़ा ऑफर दिया गया और कहा गया कि, कानूनों को कुछ सालों के लिए होल्ड किया जा सकता है. अब इस प्रस्ताव के बाद 22 जनवरी को किसानों संग मंत्रियों की फिर बैठक होनी है. देखना होगा कि, क्या किसान नेता इस प्रस्ताव पर हामी भरेंगे या नहीं।
कानून वापस करने की तेज हो रही है मांग
बता दें कि, सभी किसान नेता और संगठन सरकार से लगातार कानूनों को वापस लेने की ही मांग कर रहे हैं. इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला उम्मीद जताईं कि किसानों की मांगें पूरी होंगी और नए कृषि कानून र’द्द होंगे. हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने हालही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने चौधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए एक पहल करने का फैसला किया है.
हम लगातार किसानों के इस आंदोलन में अपनी पार्टी की तरफ से जिम्मेदारी निभाने में लगे हुए हैं. आज किसान परेशान हैं और इतनी ठंड में धरने पर बैठे हैं. जाहिर है किसानों के आंदोलन को 50 दिन से अधिक हो गया है और उनका कहना है कि, ठंड हो या बारिश वह जब तक वापस नहीं जायेंगे जब तक कानून वापस नहीं लिए जाते हैं.