सैफ अली खान की बेटी सारा अली (Sara ali khan) इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक मंदिर के दर्शन किये जिसको लेकर अब हंगामा खड़ा हो गया है. जी हां सारा इन दिनों वाराणसी में अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर (Sara in kashi) के दर्शन किये जिसको लेकर अब उनकी काफी आलोचना हो रही है और लोग नाराजगी जता रहे हैं.
जी हां काशी के एक स्थनीय पुजारी ने सारा के एक मुस्लिम होने पर मंदिर में जाने पर नाराजगी जताई है.साथ ही कहा कि, हम उनकी आस्था की तारीफ़ करते हैं कि, वह एक मुस्लिम होकर भी मंदिर में गई. लेकिन वह एक मुस्लिम है इसलिए उन्हें मंदिर में नहीं जाना चाहिए।
सारा के लिए यह एक मनोरंजक बात होगी लेकिन हमारे लिए यह धार्मिकता का मामला है
अपनी कुछ ही फिल्मों से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली सारा (Sara in kashi) एक बार फिर एक विवाद में घिरती नजर आ रही हैं. दरअसल सारा इन दिनों वाराणसी में अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने (Sara ali) महादेव काशी के दर्शन किये जिसको लेकर अब कुछ लोगों ने विरोध जताया है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, काशी के राकेश नामक स्थानीय पुजारी ने कहा, “यद्यपि हिंदू धर्म में उनकी रुचि की हम सराहना करते हैं, लेकिन बात यह है कि वह मुसलमान हैं और धार्मिक संस्कारों में उन्हें भाग नहीं लेना चाहिए था. उनके लिए यह सब कुछ बेहद ‘रोमांचक और मजेदार’ होगा, लेकिन हमारे लिए यह धार्मिकता का मामला है.” ऐसे में अब सारा के मंदिर जाने का मामला काफी तूल पकड़ता नजर आ रहा है और लोग जमकर इसका विरोध कर रहे हैं.
जाहिर है सारा (Sara ali khan) ने अपने सोशल मीडिया पर भी अपने काशी दर्शन की फोटो शेयर की थीं जिसपर अब लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. स्थनीय पुजरि के विरोध जताने के साथ ही काशी विकास समिति ने भी उनके मंदिर दौरे की जांच करने और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले को लेकर स्थानीय पंडितों और संतों में काफी रोष देखा गया है.