अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘सरफिरा’ का दर्शकों के बीच कुछ खास क्रेज नहीं आ रहा है. फिल्म ने पहले ही दिन सबसे कम कमाई कर फ्लॉप का नया रिकॉर्ड बना दिया था. इसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया, वहीं सैटरडे और संडे को बिजनेस थोड़ा बढ़ा, लेकिन फिर वीक डेज पर कलेक्शन में भारी गिरावट आई. आइये आपको बताते हैं, फिल्म ने पांच दिन में कितना बिजनेस कर लिया.
सरफिरा फिल्म का 5 दिन में कितना कलेक्शन हुआ
साऊथ फिल्म का रीमेक बनाने के बाद अक्षय को भारी नुकसान हुआ है. वैसे भी उनकी पिछले दो साल से एक भी फिल्म हिट नहीं हो पाई. वहीं अब सरफिरा आई और वो भी बड़ी फ्लॉप साबित हो रही है. हालांकि यह फिल्म यूथ को कनेक्ट करने वाली नहीं है. इसकी टर्गेट ऑडियंस फैमली है जो कम देखने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar का छलका दर्द, बोले- लोग कहते हैं मैं साल में 4-5 फिल्म करता हूँ इसलिए फ्लॉप होती हैं
यही वजह है फिल्म ने पांच दिन में महज 15 करोड़ का बिजनेस किया है. जोकि आज के समय में एक छोटे एक्टर की फिल्म भी पहले ही दिन कर लेती है. मंडे को फिल्म का कलेक्शन 1. 85 करोड़ हुआ था, तो अब ट्यूसडे को 1. 75 करोड़ (Sarfira Collection Day 5) हुआ है. इस तरह से कुल पांच दिन में फिल्म महज 15. 25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने में सफल हो पाई है. अब दो दिन बाद विक्की और तृप्ति की बैड न्यूज आ रही है जिसके आगे अक्षय की फिल्म बोल जाएगी.