दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की मौत मामले में अब एक सनसनीखेज खुलासा होता नजर आ रहा है, जाहिर है उनकी मौत के बाद दिल्ली पुलिस उस फार्महाउस पर पहुंची थी जहां पर सतीश पार्टी में मौजूद थे. वहां से पुलिस को कुछ दवाइयां भी मिली थीं, तो वहीं अब ऐसा सनसनीखेज खुलासा सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। साथ ही अब तो कई और सवाल खड़े हो गए हैं. तो क्या पैसों के लिए यह सब हुआ, या अभिनेता की मौत नहीं ह’त्या है?
फार्म हाउस के मालिक की पत्नी का सनसनीखेज दावा
दरअसल अब इस मामले में उस फार्म हॉउस के मालिक की पत्नी सामने आ गई हैं. उन्होंने एक बेहद ही सनसीखेज खुलासा करते हुए अपने ही पति पर सतीश कौशिक को जहर देने की आशंका जताई है. दरअसल टाइम्स नाव के एक पत्रकार संदीप पंवर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
यह भी पढ़ें: Satish Kaushik Best Role: बड़े मियां छोटे मियां से लेकर MR इंडिया तक जब सतीश ने दर्शकों का जीता दिल
इसमें एक महिला नजर आ रही है. यह महिला फार्म होस और कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मलु की पत्नी हैं. महिला ने इस वीडियो में बता रही है कि, बीते दिन सटष जी और मेरे पति का दुबई में झगड़ा हुआ था. वह बताती हैं कि सतीश जी हमारे घर काफी आते जाते थे और मेरे पति को उन्होंने 15 करोड़ रुपये दे रखे थे. इसके बाद उनका पैसों की वजह से ही अभिनेता से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उन्होंने सतीश को ऐसा करने की बात कही थी.
Saanvi Malu allegation on her husband & Kuber Group Director Vikas Malu on Satish Kaushik Death
Saanvi has given complaint to Delhi CP that Vikas Malu has killed Satish Kaushik. All this has happened for 15 15 crores. pic.twitter.com/03UcrYbFvk— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) March 12, 2023
कारोबारी की पत्नी ने अभिनेता की मौ’त को बताया ह’त्या?
फार्म हॉउस के मालिक विकास की पत्नी ने बताया कि जब उनका अगस्त 2022 में सतीश से झगड़ा हुआ था. तो उन्होंने सवाल किया था कि पैसे किस चीज के हैं, इसपर विकास ने कहा था कि कोई नहीं मैं इसको पैसे नहीं लौटाऊंगा, लड़की बुलाकर दवाई दे कर का तमाम कर दूंगा। यह बात विकास की पत्नी कह रही हैं.
अब इस सनसनीखेज दावे को लेकर बड़ी हलचल मच गई है. देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है. क्या अब कारोबारी से पूछताछ होगी, सवाल यह भी क्या पत्नी सच बोल रही हैं.