ड्र’ग्स केस में नाम आने के बाद बढ़ाई गई दीपिका के घर की सुरक्षा, कल पहुंचेंगी NCB ऑफिस

बॉलीवुड की बड़ी मछलियां अब एनसीबी के शि’कं’जे में आ गई हैं. समन जारी होने के बाद आज रकुल प्रीत एनसीबी दफ्तर सुबह सुबह पहुंच गई हैं और उनसे पूछताछ शुरू हो गई. तो रकुल के साथ ही दीपिका की मैनेजर करिश्मा (Deepika manager Reach NCB office) भी मौजूद हैं और दोनों से पूछताछ की जा रही है. लेकिन अब इन सब के बीच एक और जानकारी सामने आई है और बतया जा रहा है कि, दीपिका के घर (Security Increased Outside Deepika House) के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जाहिर है जब दीपिका मुंबई पहुंची थीं. उस वक्त भी दीपिका के साथ भा’री सुरक्षा बल मौजूद था. तो वहीं अब हल’चल को देखते हुए दीपिका के घर के बाहर भी सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

बढ़ाई गई दीपिका के घर की सुरक्षा

कल यानि 26 सितंबर को दीपिका पादुकोण से एनसीबी पूछताछ करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सबके बीच अब दीपिका के मुंबई स्थित घर (Deepika Padukone Mumbai Home) की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. जाहिर है इससे पहले जब दीपिका गोवा एयरपोर्ट पहुंची थीं तो वहां पर भी सिक्योरिटी (Security Increased Outside Deepika House) को बढ़ा दिया गया था. गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण मुंबई पुलिस की सुरक्षा में NCB दफ्तर जाएंगी. ऐसे में एहतियात के तौर पर दादर पुलिस स्टेशन से एक टीम को प्रभादेवी में ‘ब्यूमोंडे टावर्स’ के बाहर तैनात किया गया है, जहां 34 वर्षीय एक्ट्रेस एक अपार्टमेंट में रहती हैं.

Police outside deepika house

जाहिर है कल दीपिका जब पहुंची तो उसके बाद मीडिया से बचने के लिए दीपिका सुरक्षा के घे’रे में थीं. इसके बाद वह सीधा अपनी कार में बैठकर घर को रवाना हो गई हैं. लेकिन अब उनके घर की सुरक्षा बढाए जाने के पीछे की वजह क्या है यह समाने नहीं आ पाई है. लेकिन कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमे आप देख सकते हैं कि, दीपिका के घर के बाहर पुलिस कर्मी मौजूद हैं.

एनसीबी दफ्तर पहुंची रकुल प्रीत

जी हां एनसीबी के समन जारी होने के बाद कल रकुल एयरपोर्ट पहुंची थी. इसके बाद आज वह एनसीबी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं और ऑफिस पहुंच गई हैं. एनसीबी की टीम ड्र’ग्स कने’क्श’न के मामले में रकुलप्रीत सिंह (NCB Interrogate Rakul Preet or Deepika manager) से पूछताछ करना शुरू कर चुकी है. बता दें कि रकुलप्रीत सिंह और रिया चक्रवर्ती की चैट में ड्र’ग्स को लेकर बात सामने आई है. इस चैट को दिखाकर एनसीबी की टीम उनसे कई सवाल कर सकती है.

NCB summoned Deepika padukone

तो वहीं रकुल के साथ ही दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई हैं. करिश्मा को एनसीबी की टीम ने ड्र’ग्स कने’क्श’न के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें ​कि करिश्मा और दीपिका की चैट में ड्र’ग्स से जुड़ी की जानकारी एनसीबी के हाथ लगी है.

एनसीबी के र’डा’र पर हैं 39 सेलिब्रिटी

जाहिर है पूछताछ के लिए एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 सेलिब्रिटीज को समन जारी किया है. तो वहीं बताया जा रहा है कि मामले में करीब 39 सेलिब्रिटी एनसीबी की र’डा’र पर हैं. ऐसे में अगर इनके जवाब में कोई गो’लमो’ल मिलता है या फिर एनसीबी अधिकारियों को सबूत मिल जाते हैं तो इनकी मु’श्कि’लें बढ़ने वाली हैं.

केआरके ने दीपिका पर क’सा था तंज

अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले केआरके (KRK takes on Deepika) ने दीपिका को लेकर बड़ी बात कही है. केआरके ने एक और ट्वीट में दीपिका को घे’रा है. जाहिर है जबसे ड्र’ग्स मामले में दीपिका का नाम सामने आया है. उसके बाद से लगातार लोग जम’कर दीपिका को ख’री ख’री सुना रहे हैं. तो इसी बीच केआरके ने भी दीपिका पर नि’शा’ना साधा।

केआरके ने एक ट्वीट किया है जो काफी चर्चा में है. दरअसल केआरके ने लिखा- रिया तो जेल के अंदर.. अब दीपिका का अगला नंबर। आपको बता दें कि, जबसे यह खुलासा हुआ है उसके बाद से सोशल मीडिया पर दीपिका की काफी छी’छा’ले’दर हो रही है.

मनोज तिवारी ने कहा था- कोई भी हो स’जा दी जाए

दीपिका का नाम ड्र’ग्स केस में आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फू’ट पड़ा है. हर कोई उनको स’जा दिए जाने की मांग करने लगा. इसी बीच अब भाजपा नेता मनोजी तिवारी ने एबीपी न्यूज चैनल संग इंटरव्यू में इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. मनोज ने कहा- ये ड्र’ग्स के कारण खुद के साथ युवाओं को भी देश-वि’रो’धी ग’ति’वि’धियों में शामिल करवा रहे हैं. ये जहां से भी ड्र’ग्स आ रहा है, वैसे उनका मन का विचार हो जा रहा है.” मनोज कहते हैं कि, चाहे वो कोई भी हो अगर ड्र’ग्स केस में नाम आता है तो मामले की जांच कर इन लोगों को क’ड़ी स’जा दी जानी चाहिए।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मनोज कहते हैं कि, जिम्मेदार लोगों को आगे आना चाहिए और जो लोग इसमें शामिल हैं. उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन सब से बॉलीवुड की छवि खराब हो रही है. अगर बड़े स्टार्स नहीं आएंगे तो इसका खा’मियाजा बॉलीवुड को भुग’तना पड़ेगा.

Leave a Comment