देश में एक तरफ जहां अधिक्तम लोग CAA के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. इस कड़ी में पिछले काफी समय से राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen bagh) इलाके में प्रदर्शन चल रहा है. खास बात यह है कि, इस प्रदर्शन महिलाएं शामिल हैं जो पिछले करीब 1 महीने से धरने पर बैठी हैं और अपना विरोध जता रही हैं. वहीं इन महिलाओं के विरोध को लेकर भाजपा के कुछ नेता पैसे लेकर धरने पर बैठने की बात कह रहे हैं.
इस कड़ी में अब रवि किशन ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है और उनका कहना है कि, महिलाओं को पैसे देकर प्रदर्शन करवाया जा रहा है.
महिलाओं को 500-500 रुपये देकर करवाया जा रहा प्रदर्शन
एक तरफ जहां शाहीन बाग में पिछले करीब एक महीने से महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा है. तो वहीं इसको लेकर राजनीति भी जबरदस्त हो रही है. इस कड़ी में नेता ही नहीं बल्कि अभिनेता भी प्रतिक्रया दे रहे हैं. ऐसे में अब भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन ने भी इस धरना प्रदर्शन (Shaheen bagh) को लेकर प्रतिक्रया दी है.
दरअसल रवि किशन दैनिक भास्कर के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर उनसे CAA और शाहीन बाग में चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा-शाहीनबाग और ऐसे तमाम विरोध प्रदर्शनों में महिलाओं को आगे किया जा रहा है। बदले में उन्हें 500-500 रुपए दिए जा रहे हैं। वहां प्रदर्शनकारियों की 4-4 घंटे की शिफ्ट लगती है. वह कहते हैं कि, अगर ऐसा न होता तो आखिर वहां पर 5 साल की बच्चियां भी कैसे नकारात्मक बोल रही हैं.