नए साल पर पठान बनकर देश भर में धूम मचाने के बाद अब शाहरुख फिर से बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने आ रहे हैं. इस बार वो 4 अलग अलग अंदाज और लुक में दिखाई देने वाले हैं जिसकी झलक जवान ट्रेलर में देखने को मिल गई. ट्रेलर रिलीज होते ही फैन्स झूम उठे हैं और सोशल मीडिया पर चारों तरफ बस जवान फिल्म की ही चर्चाएं हो रही हैं. फिल्म में कुछ दमदार डायलॉग भी सुनने को मिले और कुछ स्टार्स की झलक.
जवान ट्रेलर में शाहरुख़ के डायलॉग्स
एटली अपने एक्शन और धांसू डायलॉग्स के लिए जाने जाते हैं. वह अब तक थलापति विजय के साथ 3 बड़ी फिल्म दे चुके हैं और अब पहली बार शाहरुख के साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत बेहद दमदार डायलॉग और धांसू म्यूजिक से होती नजर आ रही है.
ट्रेलर में शाहरुख के 3 डायलॉग्स हैं. :” मैं कौन हूं, कौन नहीं.,. पता नहीं, दूसरा है- नाम तो सुना ही होगा.. और तीसरा है जब मैं विलेन बनता हूं, तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं सकता। यह तीनों ही काफी दमदार नजर आ रहे हैं. इन डायलॉग्स से फैन्स और दर्शकों के बीच गजब की उत्सुकता देखने को मिल रही है।
ट्रेलर में 4 अलग अलग लुक में दिखे शाहरुख़ खान
जवान फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख के 4 अलग अलग लुक देखने को मिले हैं. ऐसे में फैन्स की फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. एक तरफ शाहरुख अर्ली अफसर वाले लुक में नजर आये. तो दूसरी तरफ उनका रोमांटिक अंदाज भी एक झलक में नजर आया.
तीसरी तरफ वह एक अंडरकवर एजेंट और पूआ पट्टियों से बंधे लुक में नजर आ रहे हैं. फिर आता है उनका सबसे अलग लुक जो मेट्रो के अंदर का दृश्य है. इसमें शाहरुख जैसे ही अपनी पट्टी खोलते हैं तो उनका बिना बालों वाला लुक नजर आता है. फिर क्या था यह लुक सामने आते ही वायरल हो गया.
जवान ट्रेलर में इन सुपरस्टार्स की झलक दिखी
बता दें कि, जवान फिल्म में शाहरुख के अपोजिट साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं. जिनकी एक झलक ट्रेलर में नजर आई है. इसके अलावा फिल्म में थापती विजय का कमियों भी है. वहीं दीपिका भी कैमियो रोल में दिखने वाली हैं जिनका एक्शन अंदाज भी ट्रेलर में देखने को मिला. इसके अलावा नयनतारा भी हैं जिनकी झलक भी ट्रेलर में दिखी. यानी फिल्म स्टार कास्ट से लेकर एक्शन और म्यूजिक का शानदार डोज है जो दर्शकों को भरपूर एंटरटेन करेगा.