शाहरुख खान ने विक्रम राठौर बनकर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. जवान फिल्म अब तेजी से 1200 करोड़ कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. वहीं भारत में भी फिल्म की बम्पर कमाई जारी है. इसी बीच अब शाहरुख़ खान ने अपने फैन्स और दर्शकों को एक और शानदार ऑफर दिया है. इस ऑफर में अब एक टिकट खरीदने पर एक फ्री मिलेगा. यह ऑफर कब तक है और कौन इसका लाभ ले सकता है. इसकी जानकारी आपको देते हैं. आइये बताते हैं पूरी डिटेल।
Jawan Double Dhamaka offer क्या है?
शाहरुख़ खान ने फैन्स और दर्शकों के लिए खास ऑफर निकाला है. जब फिल्म करीब 650 करोड़ रुपये भारत में कमा चुकी है. ऐसे में अब शाहरुख़ ने बम्पर ऑफर और डबल धमाका ऑफर दिया है. इस ऑफर के तहत अब दर्शकों को एक टिकट खरीदने पर एक फ्री मिलेगा. यह ऑफर अभी शुरुआती तौर पर निकाला गया है.
अगर दर्शकों का बम्पर रिस्पॉन्स आया तो हो सकता है यह ऑफर आगे भी बढ़ा दिया जाए. फ़िलहाल अभी ऑफर की तारीख 28-30 सितंबर तक रखी गई है. इन तीन दिन में देश के लगभग सभी बड़े सिनेमा हॉल में यह ऑफर उपलब्ध होगा. जिसमे पीवीआर, आइनॉक्स, सिनमपोलिस समेत कुछ अन्य नाम शामिल हैं. इस ऑफर के एलान होते ही बुक माई शो पर फिर से टिकट बुक होने का तूफ़ान आ गया है. लोग जमकर टिकटें खरीद रहे हैं. यह ऑफर सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर ही मिलेगा.
Double dhamaaka. Single Daam.
Jaise Azad ke saath Vikram Rathore… waise aapke saath koi bhi jaa sakta hai. Ek ticket khareedne par doosra ticket bilkul free.* 1 + 1 offer… Starting tomorrow. https://t.co/0Z9oMV2N1nEnjoy #Jawan with your loved ones. In cinemas near you – in… pic.twitter.com/K90LiVdulg
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) September 27, 2023
जवान फिल्म का हिंदी कलेक्शन कितना हुआ?
उधर बात करें फिल्म के बिजनेस की तो यह शानदार अंदाज में 20 दिन बाद भी जारी है. विक्रम राठौर बनकर शाहरुख़ ने जो धमाल मचाया है उसका हर कोई दीवाना बन गया है. अब जवान के सामने खुद पठान भी घुटने टेक चुका है. फिर और क्या ही कहना है., यानी अब जवान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. वर्ल्डवाइड लेवल पर तो जवान का कलेक्शन 1100 करोड़ पजुंच गया है. साऊथ में भी अब तक 20 दिन में करीब 85 करोड़ का कारोबार हुआ है.