क्या आपको पता है आमिर की फिल्म में शाहरुख का कितने सेकेंड का रोल है? पढ़ें दिलचस्प जानकारी

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह च’ड्ढा’ पिछले काफी महीनों से चर्चा में थी. लेकिन अब रिलीज के बाद इस फिल्म का बु’रा हाल हो गया है. जहां रिलीज से पहले कई कयास लगाए जा रहे थे कि यह साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है, लेकिन रिलीज के पहले ही दिन सारे अनुमान पर पानी फिर गया, इतने बड़े स्टार्स वाली फिल्म भी पहले दिन बड़ी ओपनिंग नहीं दे पाई.

तो वहीं लोगों को यह जानने की भी दिलचस्पी है कि इसमें शाहरुख़ कहां थे और उनका क्या रोल था. अगर आपने फिल्म देखी होगी और ध्यान से उसके पहली बा’र दिल्ली जाने वाले दृश्य को देखा होगा, तो आपको शाहरुख़ का किरदार नजर आया होगा.

Aamir khan as lal singh

जाहिर है फिल्म के रिलीज से पहले काफी चर्चा थी कि शाहरुख़ का भी इसमें कैमियो है जोकि नजर भी आया. लेकिन फिल्म में आमिर ने जिस मेहनत से प्रमोशन किया और उम्मीद लगाइ थी.

वह असफल साबित हुई. जाहिर है आमिर की फिल्म को रिलीज के पहले से ही सोशल मीडिया पर विरोध देखना पड़ा था. अब इसका असर फिल्म के बिजनेस पर पड़ा और अब तक 5 दिन में मात्र 45 करोड़ रुपए की ही कमाई हुई है.

aamir thugs vs Lal singh collection

ऐसे में यह फिल्म आमिर की सुपर फ्लॉप ” ठ’ग्स ऑफ हिंदुस्तान” के पहले दिन के बिजनेस को भी नहीं छू पाई है. यानी उस फ्लॉप फिल्म ने पहले दिन जितना कमाया था उतना लाल सिंह 5 दिन में भी नहीं कमा पाई है. यह बात आमिर को काफी परेशान करने वाली है.

खबरों की माने तो फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. तो उधर फिल्म और आमिर के विरोध को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं. इस बीच एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा- यह बहुत हैरान कर देने वाली बात है कि हम उन स्टार्स की फिल्मों को बाय कॉ’ट कर रहे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को अच्छा बिजनेस दिया है.

Ekta kapoor Call aamir a lagend

इंडस्ट्री के सारे खान्स लीजेंड हैं, खासकर आमिर खान.. हम उन्हें बाय’कॉ’ट नहीं कर सकते. आमिर इंडस्ट्री के सॉफ्ट एम्बेसडर हैं. लेकिन इधर सच तो यह है कि आमिर की यह बहु चर्चित फिल्म मानी जा रही थी जो अब तक की उनके करियर की सबसे खराब फिल्म साबित हुई.

Shahrukh role in Lal singh chaddha

बात करें शाहरुख़ के किरदार की तो उनका इस फिल्म में मात्र 40 सेकेंड का ही रोल है. वह मात्र एक सीन के लिए फिल्म में दिखे हैं वो भी उनका ‘Fan’ फिल्म जैसा किरदार है. यह तब आता है जब लाल अपनी मौसी के घर दिल्ली जाता है, तो वहां पड़ोस के बच्चो में एक शाहरुख़ भी बने होते हैं.

उधर बात करें फिल्म के बिजनेस की तो पांचवे दिन यानी सोमवार को 7.87 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इससे पहले फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को 10.5 करोड़ रुपए तीसरे दिन (शनिवार) 8.75 करोड़, दूसरे दिन (शुक्रवार) 7.26 करोड़.

पहले दिन (गुरुवार) 11.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. लेकिन मंगलवार को फिल्म की कमाई बेहद कम हो गई जिससे अब यह 60 करोड़ तक ही पहुंच पाने का अनुमान है.

Leave a Comment